29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज खुलेगी ईवीएम, निकायों के 8 अध्यक्षों को भाग्य पता चलेगा, सुबह 11 बजे तक आएगी परिणाम

सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुबह 9 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर भाजपा कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय दल भी मतगणना को लेकर उत्साहित हैं।

3 min read
Google source verification
सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुबह 9 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर भाजपा कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय दल भी मतगणना को लेकर उत्साहित हैं।

Urban Body Election नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिले की दो नगर पालिका बालोद व दल्लीराजहरा और 6 नगर पंचायतें गुरुर, गुंडरदेही, अर्जुन्दा, चिखलाकसा, डौंडी व डौंडीलोहारा में चुनाव लड़े आठ अध्यक्ष पद के लिए 29 प्रत्याशी और 137 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव लड़े 376 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को सुबह 11 बजे तक आ जाएगा।

निकायों में पड़े 63586 वोटों की होगी गिनती

जिले के आठ निकायों में कुल पड़े 63 हजार 586 वोटो की गिनती की जाएगी। वोटो की गिनती निकायवार अलग -अलग स्ट्रांग रूम में की जाएगी। सभी निकायों में वोटो की गिनती सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और चुनाव परिणाम सुबह 11 बजे आ जाएगा।

बालोद में टाउनहाल में होगी मतगणना

बालोद नगर पालिका में कुल 20 वार्ड में 27 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बालोद में नगर में 15679 मतदाताओं ने ही मतदान किया था। शनिवार को पता चल पाएगा बालोद नगर पालिका की नई अध्यक्ष कांग्रेस की पदमिनी साहू होंगी या फिर भाजपा की प्रतिभा चौधरी। चुनाव परिणाम को लेकर शहरवासियों सहित जिलेवासी भी उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें :

ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई, सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

रात भर सो नहीं पाए प्रत्याशी

बालोद नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी हैं। भाजपा की प्रतिभा चौधरी, कांग्रेस की पद्मिनी साहू, हमर राज पार्टी से शबनम रानी गौर व निर्दलीय मंजू शर्मा शामिल है। वही पार्षद पद के लिए कुल 61 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। चुनाव परिणाम को लेकर अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी रात भी ठीक से सो नहीं पाए। प्रत्याशी चुनाव परिणाम को लेकर चिंतन व मंथन करते रहे।

यह भी पढ़ें :

नगरीय निकाय चुनाव : शहर सरकार चुनने 73.54 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला वोट

निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं समीकरण

बालोद नगर पालिका के तहत चुनाव जीतना भाजपा व कांग्रेस के लिए आसान नहीं है। चुनाव में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। यही स्थिति वार्ड पार्षदों के चुनाव की है। हालांकि वार्ड पार्षदों के चुनाव में निर्दलीय भाजपा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है।

मतगणना की तैयारी पूर्ण

जिला उप निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुबह 9 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर भाजपा कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय दल भी मतगणना को लेकर उत्साहित हैं।

तैनात रहेगी पुलिस, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी

जिला निर्वाचन आयोग व पुलिस विभाग ने हर मतगणना स्थल में पुलिस बल की व्यवस्था की है। बिना पास के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लोगों पर निगरानी के लिए मतगणना स्थल के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निगरानी रखी जा रही है।

निकायों में इन स्थानों पर होगी मतगणना

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 8 नगरीय निकायों में मतगणना के लिए काउंटिंग हॉल निर्धारित कर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। नगर पालिका बालोद की मतगणना के लिए नवीन टाउन हॉल में मतगणना स्थल बनाया गया है। नगर पालिका दल्लीराजहरा में बीएसपी उमावि क्र.2, नगर पंचायत गुरुर में डारेन बाई तारम शासकीय महाविद्यालय, नगर पंचायत गुंडरदेही में शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, नगर पंचायत डौंडीलोहारा में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पंचायत डौंडी में सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत चिखलाकसा में निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं नगर पंचायत अर्जुंदा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बनाए गए निर्धारित हॉल में मतगणना होगी।

बालोद नपा के लिए छह टेबल

नगर पालिका बालोद के मतगणना के लिए 6 टेबल, नगर पालिका दल्लीराजहरा के लिए 14 टेबल, नगर पंचायत गुंडरदेही, अर्जुंदा, डौंडी, चिखलाकसा, डौंडीलोहारा एवं गुरूर के लिए 5-5 टेबल मतगणना के लिए बनाए गए हैं।

ईवीएम को खोलने और सभी प्रक्रिया की जानकारी दी

जिले में मतगणर्ना को त्रुटिरहित एवं सफलतापूर्वक कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम के माध्यम से काउंटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया, मतगणना सुपरवाइजर के कार्य, ईवीएम की गणना टेबल में पहुंचने के बाद मशीनों को खोलने एवं अन्य सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है।

पुनर्गणना की प्रक्रिया की भी जानकारी दी

गणना सुपरवाइजर के भरे जाने वाले गणना परिणाम पत्रक मतपत्र के लेखा भाग-02 एवं 21(क) के भरने की प्रक्रिया और मतदान अधिकारियों को आवश्यकता पडऩे पर पुनर्गणना के प्रक्रिया के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को परिणामों के ऐलान आदि सभी प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई है।

Story Loader