22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कुछ आवाज नहींआई तो घर के अंदर जाकर देखा, फांसी पर झूल रहा था किसान

परिजन के अनुसार हम घरेलु काम में व्यस्त थे, कि नेपाल का दरवाजा नौ बजे तक नहीं खुलने पर खटखटाए, पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Dakshi Sahu

Dec 28, 2017

patrika

गुण्डरदेही/बालोद. जिले के एक और किसान ने किसी परेशानी को लेकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। गुंडरदेही विकासखंड के रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम भाठागांव (आर) के (46) वर्षीय किसान नेपाल साहू पिता स्व. कलीराम ने बुधवार को सुबह अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन के अनुसार वे तीन माह से आत्महत्या की कई कोशिश कर चुका था।

परिजन के अनुसार हम घरेलु काम में व्यस्त थे, कि नेपाल का दरवाजा नौ बजे तक नहीं खुलने पर खटखटाए, पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उसके बाद ऊपर (पटाव) में जाकर देखा, तो वह मंयार में फांसी पर झूलते दिखा। आसपास के लोगों को खबर मिलने पर उनके कमरे का दरवाजा उठाकर अंदर गए, तो सामान्य जांच में नेपाल साहू मर चुका था। मामले की सूचना तत्काल रनचिरई थाने में दी गई। पुलिस घटना स्थल की जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के सुपुर्द किया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का दावा कर्ज में था किसान
किसान द्वारा आत्महत्या की खबर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय साहू ने दावा करते हुए कहा कि इस गांव में यह दूसरी घटना है, जहां दो गरीब किसान ने कर्ज से दबकर आत्महत्या की है। साहू ने कहा वहीं प्रशासनिक अधिकारी पहले जैसे रिपोर्ट बनाकर किसान को गलत साबित करते हुए अपना दायित्य निभाएंगे। संजय साहू ने दावा किया कि आत्महत्या करने वाले किसान के पास जो खेत है उसमें लगाई खरीफ फसल पानी की कमी व माहो बीमारी की चपेट में आने से नाम मात्र का धान मिल पाया।

मामले में मृतक के चाचा सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया नेपाल चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। चार भाइयों का कुल साढ़े छह एकड़ खेत है, जिसका अभी संयुक्त खाता है। मृतक नेपाल के तीन बच्चे हैं। दो लड़कियां और एक लड़का है, जिसमें से लड़का सबसे बड़ा है। परिजन के अनुसार तीन महीने पहले मृतक नेपाल की छोटी बेटी ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया था, तब से वह गुमसुम रहने लगा था।

उसके बाद बड़ी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी थी। इसी बात को लेकर वह कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। किसान द्वारा आत्महत्या की खबर पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस की टीम गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उसके बाद किसान के परिवार की स्थिति व उनके कर्ज की जानकारी ली गई।

मानसिक परेशानी से की आत्महत्या : एसडीएम
घटना की सूचना पर जांच में एसडीएम गुण्डरदेही पीएल यादव ग्राम भाठागांव-आर पहुंचे थे। यादव ने जानकारी दी कि किसान ने कर्ज से आत्महत्या नहीं की है। आत्महत्या करने का कारण दिमागी हालत ठीक नहीं होना व मानसिक परेशानी थी।एसडीएम ने कहा इनके बेटे और परिजन से बात की गई, उनसे भी यही पता चला कि उनके पिता नेपाल सिंह बीते एक माह से ज्यादा परेशान थे।

बीच-बीच में अपनी बातों में फांसी लगाकर मरने की बात करते थे। शायद मानसिक परेशानी के कारण ही आत्महत्या की होगी। पूछताछ में यह भी पता चला कि उनका किसी भी तरह से सरकारी कर्ज नहीं है। थाना प्रभारी रनचिराई, हेमवंत चंद्राकर ने बताया कि किसान ने मानसिक परेशानी से परेशान होकर आत्महत्या की है। अभी इस मामले की जांच चल रही है।