19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मालगाड़ी के इंजन में चढ़ा युवक ओएचई तार में टकराने से जिंदा जला, दर्दनाक मौत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अप लाइन में मुसरा व जटकन्हार के पास एक अज्ञात युवक मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 28, 2017

patrika

राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अप लाइन में मुसरा व जटकन्हार के पास एक अज्ञात युवक मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। ओएचई तार में टकराने से युवक करंट में बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ओएचई तार टूटने से माल गाड़ी मौके पर ही खड़ी रही।

ट्रेनों की आवाजाही रही प्रभावित
घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है। जानकारी के अनुसार नागपुर में रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। नागपुर से उच्च अधिकारी व टेक्निकल इंजीनियर मौके पर पहुंचे और चार घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई तार को सुधार कर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। सुधार होने तक ट्रेक में आने-जाने वाले ट्रेनों को दूसरे ट्रेक से चलाया गया।

मुसरा स्टेशन में खड़ी थी मालगाड़ी
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार एक मालगाड़ी उड़ीसा से कोयला लेकर नागपुर की ओर जा रही थी। लाइन क्लीयर होने के इंतजार में मालगाड़ी मुसरा स्टेशन में खड़ी थी। इस दौरान एक अज्ञात युवक मालगाड़ी के इंजन में चढ़ गया। ऊपर छत में चढऩे से वह युवक करंट सप्लाई कर रहे ओएचई तार से टकरा गया।

घटना में युवक बुरी तरह जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही राजनांदगांव व डोंगरगढ़ से आरपीएफ के जवान व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

4 घंटे बाद तार में किया सुधार
घटना के बाद ओएचई तार टूटने से मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसकी जानकारी नागपुर में उच्च अधिकारियों को दी गई। नागपुर से अधिकारी पहुंचे और ओएचई तार की सुधार कर माल गाड़ी को आगे रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार रात करीब 8.20 की है। रात करीब 3 बजे ओएचई तार को सुधारा गया। इसके बाद लाइन क्लीयर हुआ। करीब 4 घंटे तक अप लाइन में ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। ट्रेक में आने वाले ट्रेनों को दूसरी लाइन से पार कराया गया।