
31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बालोद. जिले में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद अब जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा से ईवीएम में कैद 31 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार यानी आज होगा। दरअसल जिले के तीनों विधानसभा में कुल 6 लाख 88 हजार 954 मतदाता हैं, जिसमें से इस विधानसभा चुनाव में कुल 5 लाख 75 हजार 326 मतदाताओं ने मतदान किया है।
साढ़े आठ बजे से शुरू होगा रुझान आना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा रविवार को पाकुरभाट स्थित लाइवलीहुड कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में कैद ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं साढ़े आठ बजे से ही रुझान आना शुरू हो जाएगा। मतगणना के एक दिन पूर्व ही मतगणना स्थल को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को बिना पास के घुसने नहीं दिया जाएगा। वहीं जिला निर्वाचन आयोग ने भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।
रात भर नहीं सो पाए 31 प्रत्याशी
चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई है। जिले के तीनों विधानसभा में 31 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। वहीं ये प्रत्याशी मतगणना के एक दिन पहले रातभर सो भी नहीं पाए। उन्हें चुनाव परिणाम की चिंता लगी रही।
संजारी बालोद 19, डौंडीलोहारा 20 व गुंडरदेही विधानसभा में 21 राउंड में होंगी मतों की गिनती
जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल तीन विधानसभा है वहीं तीनों विधानसभा में अलग अलग राउंड में गिनती होगी। जैसे संजारी बालोद 19, डौंडी लोहारा 20 व गुंडरदेही विधानसभा में 21 राउंड में मतों की गिनती होंगी। उम्मीद की जा रही है कि सबसे पहले संजारी बालोद के चुनाव परिणाम जारी हो सकता है।
पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, जिले में 4218 डाक मत पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पहले ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना प्रारंभ होगी। इसमें सर्विस वोटर्स, होम वोटिंग एवं शासकीय सेवक, ड्राइवर, क्लीनर इत्यादि के द्वारा सुविधा केन्द्र में मतपत्र के द्वारा किए गए मतदान शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 01 दिसम्बर तक प्राप्त कुल 4218डाक मत पत्र आ चुके है। जबकि मतगणना के दिन सुबह 7 बजे तक आए मत पत्रों को ही मान्य मानकर गिनती की जाएगी।
तीनों विधानसभा में मतगणना के लिए लगाए गए 14-14 टेबल
सभी डाक मतपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला कोषालय के स्पेशल स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए हैं, जिसे मतगणना तिथि 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट, बालोद के मतगणना हॉल में लाया जाएगा। डाक मतपत्रों के मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद में चार गणन टेबल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौंडीलोहारा एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुंडरदेही के लिए तीन-तीन गणन टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणना टेबल में एक सहायक रिटर्निंग आफिसर, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 08.30 बजे से ईवीएम के द्वारा किए गए मतदान की मतगणना की जाएगी, जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14-14 गणना टेबल लगाई गई है। प्रत्येक गणन टेबल में एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना स्थल में सिर्फ कोरा कागज व प्लास्टिक बाल पेन ले जा सकेंगे
जानकारी के मुताबिक मतगणना के समय अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता मतगणना हॉल में उपस्थित रह सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आवश्यक एंट्री पास दी गई है। मतगणना हॉल में मोबाइल सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। सभी प्रकार के धूम्रपान निषेध हैं। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी अथवा उनके गणन अभिकर्ता कोरा कागज, प्लास्टिक पेन/पेंसिल ले जाने की अनुमति है। संजारी बालोद के लिए केशवेन्द्र कुमार, डौंडीलोहारा के लिए मंजुलता एवं गुंडरदेही के लिए सैय्यद मुकर्रम शाह को गणना प्रेक्षक बनाया गया है।
मतगणना स्थल से 100 मीटर दूर पर ही इकट्ठे हो सकेंगे समर्थक
मतगणना केंद्र पर पुलिस की काफ़ी सख्ती दिखेगी। मतगणना स्थल से 100 मीटर दूरी तक किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, न ही भीड़ जुटाई जाएगी। 100 मीटर के बाहर लगे बेरिकेड के बाहर ही प्रत्याशियों के समर्थक इकट्ठे होंगे। वहीं बाहर खडे लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से चुनाव परिणाम सुनाया जाएगा।
एक राउंड की गिनती में लगेंगे 20-25 मिनट का समय
मतगणना मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर होगी। जिले के तीनों विधानसभा की बात करें तो यहां मतगणना 17 से 20 राउंड में हो सकती है। एक राउंड की गिनती में 20-25 मिनट लग सकता है।
मतगणना के लिए 814 से अधिक ईवीएम मशीनों का उपयोग
दरअसल जिले में कुल 814 मतदान केंद्र बनाए गए थ,े जिसमें संजारी बालोद में 258, डौंडीलोहरा विधानसभा में 227 व गुंडरदेही विधानसभा में 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं यहां मतदान के लिए तीनों विधानसभा में 814 से ज्यादा ईवीएम से मतदान हुआ हैं। क्योंकि कुछ जगहों में में खराबी आने के कारण बदली गई।
विशेष सॉफ्टवेयर में दर्ज होंगे आंकड़े
निर्वाचन आयोग ने मतगणना में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन टेबुलेशन की है। इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। गणना के दौरान मशीनों में दर्ज मतों की आंकड़े इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से एग्जाई होते रहेंगे। इन मतों को निर्वाचन आयोग के अधिकारी सीधे देख सकेंगे। इसके साथ ही गणना के प्रत्येक चक्र के बाद अभ्यर्थियों के एजेंटों को सुपरवाइजर द्वारा हस्ताक्षरित गणना पत्रक की प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद कुलदीप शर्मा ने कहा कि पाकुरभाट स्थिति लाईवलीहुड कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में तीनों विधानसभा के मतदान केन्द्रो में हुए मतदान में ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। हमने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है।
इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आएगा आज
संजारी बालोद में 14 प्रत्याशी
संगीता सिन्हा (कांग्रेस), राकेश यादव (भाजपा), चोवेंद्र कुमार साहू (आप), गौकरण गंगबेर (आजाद जनता पार्टी), चंद्रभान साहू (जोहार छत्तीसगढ़), पुनेश्वर कुमार देवांगन (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), मनोज कुमार साहू (लोक जनशक्ति पार्टी), विनोद कुमार नागवंशी (हमर राज पार्टी), कमलकांत साहू (निर्दलीय), धनंजय दिल्लीवार (निर्दलीय), भगवती साहू (निर्दलीय), मीना सत्येंद्र साहू (निर्दलीय), रविंद्र कुमार मौर्य (निर्दलीय), शबनम रानी गौर (निर्दलीय)।
गुंडरदेही में मैदान में 13 प्रत्याशी
कुंवर सिंह निषाद (कांग्रेस), वीरेंद्र साहू (भाजपा), राजेंद्र राय (जनता कांग्रेस), अशोक आडिल (बहुजन समाज पार्टी), जसवंत सिन्हा (आप), तोमन लाल साहू (लोक जनशक्ति पार्टी), मुरलीधर साहू (हमर राज पार्टी), यशवंत बेलचंदन (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी), इंद्रकुमार डहारे (निर्दलीय) कल्पना देवी (निर्दलीय), दादूराम साहू (निर्दलीय), दौलतराम कोसरे (निर्दलीय), रमन कुमार साहू (निर्दलीय)।
डौंडीलोहारा में 4 प्रत्याशी
अनिला भेंडिया (कांग्रेस), देवलाल ठाकुर (भाजपा), गिरवर सिंह ठाकुर (हमर राज पार्टी), ईश्वर सिंह (निर्दलीय)।
Published on:
02 Dec 2023 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
