21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया तालाब में वार्डों का गंदा पानी मिलने से हो गया विषाक्त, मछलियां मर रहीं

संजय नगर वार्ड में स्थित नया तालाब का पानी नालियों का गंदा पानी एकत्र होने से विषाक्त हो गया है, जिससे मछलियां मरने लगी हैं। तालाब से उठने वाली बदबू से वार्डवासी परेशान है।

2 min read
Google source verification
सफाई पर ध्यान नहीं

नाली में बहता गंदा पानी,नाली में बहता गंदा पानी,नया तालाब में गंदा पानी मिलने से मर रहीं मछलियां

बालोद. संजय नगर वार्ड में स्थित नया तालाब का पानी नालियों का गंदा पानी एकत्र होने से विषाक्त हो गया है, जिससे मछलियां मरने लगी हैं। तालाब से उठने वाली बदबू से वार्डवासी परेशान है। नया तालाब में नगर के कई वार्डों का गंदा पानी भरने से तालाब का गंदगी से पट गया है। तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गया है। कुछ वार्डों सहित सदर लाइन का कचरे से भरा गंदा पानी तालाब में एकत्र हो रहा है, जिसमें पॉलीथिन थैली भी शामिल है।

पालिका की अनदेखी, फैल सकता है डेंगू
पड़ोसी जिले दुर्ग में इन दिनों डेंगू का कहर है। यहां नगर पालिका क्षेत्र में ही नालियों का पानी जाम होने से संक्रमण, मलेरिया व डेंगू का खतरा बढ़ गया है। जल्द तालाब की सफाई कराने की जरूरत है। अनदेखी से भविष्य में बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है।

तालाब में दिख रही मरी हुई मछली
तालाब को देखा जाए तो पूरे तालाब में मछली मरी हुई है। सफाई नहीं होने से तालाब के पानी से दुर्गंध आ रही है। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पूर्णानंद आर्य ने कहा कि नालियों की सफाई नियमित कराई जा रही है। नए तालाब की स्थिति का जायजा लेकर आगे की कार्यवाही करेंगे।

नियमित हो नालियों की सफाई
तालाब के निकट निवासरत शारदा यादव ने बताया कि तालाब की गंदगी से हम सभी परेशान हैं। तालाब के चारों ओर नालियां बनी है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियों में कचरा और गंदा पानी का जमा हो गया है। नालियों के साथ तालाब की भी सफाई जरूरी है।

फैल सकता है संक्रामक रोग
मालती बाई ने भी कहा कि तालाब के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों में कचरा भर गया है, जिससे तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है और मछलियां मरने लगी है। इससे वार्ड में भी संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।

तत्काल सफाई कराई जाएगी
नगर पालिका बालोद के सीएमओ सुनील अग्रहरि ने कहा कि तालाब की स्थिति और पानी को दिखवाता हूं। स्थिति अधिक गंभीर होगी तो तत्काल सफाई कराई जाएगी।

नाली में बहता गंदा पानी IMAGE CREDIT: balod patrika