
बैटरी चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
बालोद. अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी में हुई ट्रैक्टर से बैटरी चोरी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर को शाम करीबन 6 बजे प्रार्थी ने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 24 पी. 6950 को अपने दुकान मोहित टेंट हाउस, व्यावसायिक परिसर में पास पार्क किया था। उसके बाद वह अपने घर टिकरी जाकर खाना खाकर सो गया। 30 नवंबर को सुबह 7 बजे उसने अपने दुकान के पास जाकर देखा तो ट्रैक्टर की बैटरी का बॉक्स खुला हुआ था। बैटरी गायब थी। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
बैटरी को 500 रुपए में बेचा, फिर पी ली शराब
पुलिस के मुताबिक आरोपी खिलावन अन्य साथी खोमप्रकाश ठाकुर, जितेंद्र भुआर्य के साथ मोटरसाइकिल में चोरी किए बैटरी को ले जाकर ग्राम परसुली निवासी आशाराम साहू के पास 500 रुपए में बेच दिया और रकम को शराब एवं खाने पीने में खर्च कर दिया। आरोपियों को साथ में थाना लाकर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेंडम कथन लेकर आरोपी जितेंद्र भुआर्य से मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी बैटरी खरीददार आशाराम साहू पिता स्व. गणेश साहू उम्र 76 साल, परसुली के कब्जे से चोरी की बैटरी को बरामद किया।
आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के बाद खिलावन ठाकुर उर्फ खिलेंद्र पिता बंशीलाल ठाकुर, उम्र 26 साल, स्थायी पता डुंडेरा, थाना अर्जुंदा, वर्तमान पता ग्राम टिकरी, जितेंद्र सिंह भुआर्य पिता अर्जुंन सिंह भुआर्य उम्र 26 साल, वार्ड क्र0 11 अर्जुंदा, खोमप्रकाश ठाकुर पिता तोरण लाल ठाकुर, उम्र 34 साल, वार्ड 15 अर्जुंदा, व आशाराम साहू पिता स्व. गणेश राम साहू, उम्र 78 साल, परसुली, बड़ेपारा पर अपराध धारा 379, 411, 34 भादंवि का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय जुर्म का होने से न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
Published on:
02 Dec 2023 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
