25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर क्राइम : क्रेडिट कार्ड बनवाकर चार शिक्षकों के साथ 4.92 लाख की धोखाधड़ी

डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के चार शिक्षक साइबर क्राइम के शिकार हो गए। शिक्षकों के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौंडीलोहारा का क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 92 हजार 743 रुपए का धोखाधड़ी कर आहरण कर लिया है।

2 min read
Google source verification
पहले कार्ड बनवाए, फिर अपने पास रखकर निकालते रहे रकम

साइबर क्राइम

बालोद. डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के चार शिक्षक साइबर क्राइम के शिकार हो गए। शिक्षकों के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौंडीलोहारा का क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 92 हजार 743 रुपए का धोखाधड़ी कर आहरण कर लिया है। उनके मोबाइल में मैसेज आया तो ज्ञात हुआ कि अलग-अलग तिथि में उनके क्रेडिट से अलग-अलग किश्तों में पैसे का आहरण किया गया। डौंडीलोहारा थाने में आवेदन देते हुए शिक्षक ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने बार-बार प्रलोभन दिया
शिक्षक सुखराम ठाकुर ने पुलिस को बताया कि शासकीय हाई स्कूल कर्रेगांव में व्याख्याता है। 2021 के दौरान अनावेदक सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन लाल चंदेल ने फोन कर बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने बार-बार प्रलोभन दिया, उसके प्रलोभन में आकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौंडीलोहारा आकर क्रेडिट कार्ड बनवाया। लगभग 4 महीने तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया। उसी दौरान साथियों ने सलाह दी कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हो तो उसे बंद करवा दो, तब सुरेंद्र कुमार साहू व जीवन लाल चंदेल मेरे घर आकर क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम से ले गए। 13 अप्रैल 2022 को मेरे मोबाइल में मैसेज आया कि मेरे अकाउंट से क्रेडिट कार्ड से एक लाख 92 हजार 950 रुपए आहरण हुआ है। तब सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन लाल चंदेल को फोन लगाकर पूछा कि मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसा क्यों कट रहा है, तब वह बोला कि पैसा वापस हो जाएगा। चिंता करने की जरूरत नहीं है।

दिसंबर 2022 तक 17 लाख से अधिक का आहरण हुआ
उन्होंने बताया कि मेरे खाते से लगभग हर महीने क्रेडिट कार्ड से 22 दिसंबर 2022 तक कुल 17,24,939 रुपए का आहरण हुआ। जब भी आहरण होता तो सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन चंदेल को फोन कर पूछाता। उन्होंने कहा कि जब भी क्रेडिट कार्ड से राशि आहरण किया जाता, उसके कुछ दिन बाद कुछ रकम खाते में डाल दी जाती थी। इस प्रकार दोनों ने 15 लाख 74 हजार 939 रुपए वापस कर दिया। अभी भी एक लाख 50 हजार रुपए वापस नहीं किया है।

इन शिक्षकों के साथ भी की धोखाधड़ी
इसी प्रकार दोनों ने आरोपियों ने माध्यमिक शाला किल्लेकोड़ा में पदस्थ खिलावन सिंह उर्वशा का भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाकर एवं क्रेडिट कार्ड को अपने पास रखकर कई किश्तों में एक लाख 8 हजार 960 रुपए की धोखाधड़ी की। इसी प्रकार कर्रेगांव माध्यमिक शाला में पदस्थ जगन्नाथ कोरेटिया से एक लाख 62 हजार 538 रुपए, शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोड़ा के लिपिक ललित कुमार देवहारी का क्रेडिट कार्ड बनाकर 71 हजार 242 रुपए सहित कुल 4 लाख 92 हजार 743 रुपए की धोखाधड़ी की है।

बर्तन चोरी के आरोप में तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
बालोद. ग्राम पोंडी में बर्तन चोरी के मामले में बालोद थाने में तीन युवक के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। नरोत्तम ईस्दा ने बताया कि 14 मई को मां अंजनी बाई घर के पटाव में चना निकालने गई। मालूम हुआ कि पीतल के दो बर्तन गायब हैं। बर्तन में मां का नाम लिखा हुआ है। ग्रामीणों से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि बर्तन सुरेश तुमरेकी के घर में एक बोरी में रखा है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है।