15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cg weather news : छलकने को आतुर है गोंदली जलाशय, तांदुला में भी तेजी से जलभराव

झमाझम बारिश से जिले के प्रमुख जलाशयों में तेजी से जलभराव हो रहा है। गोंदली जलाशय अब छलकने को आतुर है। गोंदली जलाशय में 88.15 प्रतिशत पानी भर चुका है। अब ओवरफ्लो होने में मात्र 12 प्रतिशत जल भराव की और जरूरत है।

2 min read
Google source verification
राहत भरी खबर : जिले के सभी चार जलाशय जल्द हो सकते हैं ओवरफ्लो, पिछले साल अगस्त में हुए थे

तांदुला जलाशय

बालोद. झमाझम बारिश से जिले के प्रमुख जलाशयों में तेजी से जलभराव हो रहा है। गोंदली जलाशय अब छलकने को आतुर है। गोंदली जलाशय में 88.15 प्रतिशत पानी भर चुका है। अब ओवरफ्लो होने में मात्र 12 प्रतिशत जल भराव की और जरूरत है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है की इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएंगे। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की बात कही है। वर्तमान में जलाशयों की स्थिति काफी बेहतर है। जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय में 60 प्रतिशत से अधिक जल भराव हो चुका है।

पिछले साल अगस्त में हुए थे ओवरफ्लो
जिले में अभी मानसून सक्रिय हुआ है। अभी पूरा बारिश सीजन बाकी है। बीते साल अगस्त माह में ही तांदुला सहित सभी जलाशय ओवरफ्लो हो गए थे। इस बार अगर अच्छी बारिश हुई तो जल्द सभी जलाशय छलक सकते हंै। फिलहाल सभी जलाशयों में जल भराव तेजी से हो रहा है जो जिले के किसानों व विभाग के लिए अच्छी बात है।
यह भी पढ़े : डौंडी ब्लॉक मुख्यालय का 30 गांवों से संपर्क टूटा, एप्रोच रोड बारिश में बहा

लबालब जलाशय किसानों के देते हैं राहत
किसानों की नजर बारिश में अक्सर जिले के प्रमुख जलाशयों पर रहती है। क्योंकि जलाशय में पर्याप्त पानी भरा रहता है तो किसानों के साथ सिचाई विभाग भी निश्चिन्त रहता है। जलाशयों में पर्याप्त जलभराव होने से भू जल स्तर भी बढ़ता है जो जल स्रोतों के लिए भी लाभदायक है।

जिले में अब तक 393 मिमी बारिश
जिले में अच्छी बारिश से किसानों ने राहत महसूस की है। जिले में इस मानसून सीजन में 393.5 मिमी बारिश हो चुकी है।

जाने जिले के जलाशयों में जलभराव की स्थिति
जलाशय - जलभराव
तांदुला -62.16 प्रतिशत
गोंदली -88.15 प्रतिशत
मटियामोती -79.11 प्रतिशत
खरखरा -75.80 प्रतिशत
यह भी पढ़े : पीएम आवास स्वीकृति के नाम पर ग्रामीणों से मशीन में लगवाया अंगूठा, खाते से गायब हो गई राशि... फिर क्या हुआ पढ़े आगे

तांदुला में भी तेजी से जलभराव
तांदुला जल संसाधन विभाग बालोद के एसडीओ केके वर्मा ने बताया कि जिले के सभी जलाशयों की स्थिति काफी बेहतर है। गोंदली जलाशय जल्द ही ओवरफ्लो हो सकता है, क्योंकि यहां 88.15 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। तांदुला में भी तेजी से जलभराव हो रहा है।
यह भी पढ़े : बोरी सेमरिया नाले पर बना एप्रोच रोड़ बहा, आवागमन बंद