
वेयर हाउस में रात 11 बजे घुसा वाहन, 46 कट्टा चावल निकाला बाहर, वाहन में भरने लगे
बालोद. ग्राम जगतरा में संचालित स्टेट वेयर हाउस में बीती रात काम करने वाले प्रकाश धनकर ने अपने गांव के साथियों के साथ रात्रि 11 बजे पिकअप वाहन से सरकारी चावल चोरी करने का प्रयास किया। प्रकाश धनकर ने सरकारी गोदाम से लगभग 46 कट्टा चावल को गोदाम से बाहर निकाल दिया था। 6 कट्टा चावल को पिकअप वाहन में रखा ही था कि अचानक ग्रामीण वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उसके साथी फरार हो गए। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक हेमंत सिलेदार ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश धनकर को काम से हमेशा के लिए निकाल दिया। वहीं शिकायत कोतवाली थाना में की गई।
10 साल से काम कर रहा था आरोपी
आरोपी प्रकाश धनकर इस वेयर हाउस में 10 साल से काम कर रहा था। वह वेयर हाउस की हर गतिविधियों से वाकिफ था। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है, उससे ऐसा लग रहा है कि सरकारी चावल की चोरी करने की योजना पहले से बना ली थी। यह भी हो सकता है कि इससे पहले भी चोरी की हो। जांच के बाद पूरा खुलासा होगा।
वेयर हाउस में वाहन घुसा, तब ग्रामीणों हुआ शक
ग्राम जगतार में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। रात में बहुत से ग्रामीण कबड्डी देख रहे थे। तभी रात में एक पिकअप वाहन वेयर हाउस के अंदर घुसा। तभी ग्रामीणों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद ग्रामीण वेयर हाउस में चले गए। देखा कि कर्मचारी प्रकाश धनकर अपने अन्य साथियों के साथ वेयर हाउस में रखे सरकारी चावल को गोदाम से बाहर निकालकर पिक्अप वाहन में भर रहा था। ग्रामीणों को देखने के बाद अन्य फरार हो गए। प्रकाश धनकर को पुलिस के हवाले किया गया।
वेयर हाउस की सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
आसानी से चोरी का प्रयास करने का मामले सामने आने के बाद तो वेयर हाउस की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि प्रकाश धनकर रविवार की रात चोरी करने में सफल नहीं हुआ। अगर गांव में कबड्डी का आयोजन नहीं होता तो चोरी होनी तय थी। इतने बड़े वेयर हाउस में गार्ड न होना समझ से परे है। घटना के बाद ही सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया।
आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज
जगतरा वेयर हाउस में सरकारी चावल की चोरी करने वाले ओमप्रकाश धनकर के खिलाफ पुलिस ने धारा 381, 454, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन शाखा जगतरा बालोद शाखा प्रबंधक हेमंत सिल्लेदार ने मामला दर्ज कराया। प्रबंधक ने बताया कि 19 फरवरी में वेयर हाउस में रात्रि ड्यूटी पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ओमप्रकाश धनकर कार्यरत था। रात्रि में गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी, जिसे देखने तुकाराम गया था। रात 11 बजे वेयर हाउस में वाहन सीजी 24 एन-2376 को देखा। ओमप्रकाश धनकर गोदाम क्रमांक 28 में लगे शटर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर 6 बोरी चावल लोडकर चोरी का प्रयास कर रहा था। प्रत्येक बोरी में 50-50 किलो का भर्ती कुल 300 किलो। उसे पकड़ा और डिपो इंचार्ज शमीमउद्दीन को मोबाइल से सूचना दी। मैं मौके पर उपस्थित हुआ तो देखा ओम प्रकाश धनकर वाहन में चावल ले जाने की तैयारी कर रहा था। इसकी कीमत छह हजार रुपए है।
Published on:
20 Feb 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
