
जर्जर स्कूल
बालोद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ की राशि जारी की है, लेकिन गुंडरदेही जनपद सीईओ को छोड़ जिले के बालोद, गुरुर, डौंडी व डौंडीलोहारा जनपद सीईओ के पास इतना समय नहीं है कि अपने क्षेत्र के जर्जर स्कूलों की स्टीमेट बनाकर जिला शिक्षा विभाग को भेजें। वर्तमान में कई ऐसे जर्जर स्कूलों में बच्चे अपना जीवन गढ़ रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग ने इन जनपदों को कई बार पत्र लिखा, लेकिन स्टीमेट नहीं बनाया गया। जनपदों को सबसे पहले 13 सितंबर को पत्र भेजा था, क्योंकि शासन ने 15 दिनों के भीतर जर्जर स्कूल भवनों की सूची मांगी थी। जनपद के सीईओ व इंजीनियर स्कूल का स्टीमेंट बनाकर शिक्षा विभाग को देंगे, फिर शिक्षा विभाग जर्जर स्कूल भवनों की सूची को विभागीय पोर्टल में अपलोड करेंगे। ताकि शासन राशि जारी करें। शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी है।
सिर्फ गुंडरदेही जनपद ने भेजी सूची
शिक्षा विभाग के मुताबिक गुंडरदेही जनपद के सीईओ ने ही अपने क्षेत्र के 26 जर्जर स्कूलों की सूची बनाकर शिक्षा विभाग को भेजी है। बाकी जनपद सीईओ सुस्ती बरत रहे हैं।
बालोद जनपद सीईओ को तीन बार भेजा पत्र
बालोद विकासखंड शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य से लगातार जर्जर स्कूल भवनों की जानकारी मांगी जा रही है। बालोद जनपद सीईओ को तीन बार पत्र लिखा, लेकिन उन्होंने अभी तक जानकारी नहीं दी। सोमवार को भी पत्र लिखा है। जितनी जल्दी हम स्टीमेट भेजेंगे, उतना अच्छा रहेगा।
जिले के किस ब्लॉक में कितने जर्जर स्कूल
ब्लॉक - जर्जर स्कूल
बालोद -39
गुरुर -23
गुंडरदेही -26
डौंडी-52
डौंडीलोहारा -66
कुल -206
नोट : यह आंकड़े बढ़ भी सकता है
वर्षा ऋतु समापन के बाद मरम्मत
राज्य शिक्षा विभाग के पत्र में साफ कहा गया है कि आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर जर्जर भवनों की सूची भेजें। वहीं कलेक्टर को भी आदेश जारी किया गया है। यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन समिति, पालक समिति, जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर जर्जर स्कूल भवनों की सूची बनाए। वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत की जाएगी।
विकासखंड अधिकारियों से जानकारी मांगी है
बालोद जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल ने बताया कि शासन ने जर्जर स्कूल भवनों की सूची मांगी है। सभी विकासखंड अधिकारियों से जानकारी मांगी है। विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने भी जनपदों को सूची व स्टीमेट बनाकर देने कहा है, लेकिन अभी तक सभी जनपदों से जानकारी नहीं आई है।
Published on:
27 Sept 2022 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
