
ग्राम कोहंगाटोला में मंगलवार की सुबह रेत में उभरी हनुमान की आकृति

ग्रामीणों ने नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की

ग्राम कोहंगाटोला में मंगलवार की सुबह मनरेगा में काम करने जा रही महिलाओं ने पहले आकृति को देखा और ग्रामीणों को बताया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आकृति को हनुमान मानकर पूजा की।