26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई की चिंता किसे, यहां तो शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और शिक्षक मिलकर पीते हैं शराब

प्रधान पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने शराब की बोतल रख दी थी। गांव वालों को मामले की जानकारी होते ही शिक्षकों को तत्काल हटाने जमकर हंगामा मचाया।

3 min read
Google source verification
Balod patrika

पढ़ाई की चिंता किसे, यहां तो शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और शिक्षक मिलकर पीते हैं शराब

बालोद/गुरुर. शिक्षा के मंदिर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। प्रधान पाठक शराब की बोतल लेकर विद्यालय पहुंचा था। इस दौरान वह शराब पीए हुए था। नशे में उसने स्कूल परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के सामने शराब की बोतल रख दी थी। गांव वालों को मामले की जानकारी होते ही नशेड़ी प्रधान पाठक सहित शिक्षकों को तत्काल हटाने जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई सहित शाला प्रबंधन समिति को तत्काल भंग करने की मांग की।

मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेंगना बरपारा का
मामला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेंगना बरपारा का है। जहां बुधवार को प्रधानपाठक के कार्यालय में महात्मा गांधी की फोटो के पास बच्चों ने शराब की एक बोतल देखी। इसकी जानकारी पालकों को दी गई, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। सूचना पर जिला पंचायत सभापति ललिता साहू भी पहुंची। उसने तत्काल बीईओ को सूचना दी। मौके पर एबीईओ, पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे जहां 6 घंटे तक शिक्षकों से पूछताछ की गई।

एक दिन पहले पालकों ने समझाइश दी थी
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय के कुछ बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी कि विद्यालय में शिक्षक शराब पीकर आए और बोतल गाड़ी की डिक्की में रखी गई है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामसिंग नागवंशी, इतवारी राम, सुखीत राम तत्काल विद्यालय पहुंचे और प्रधान पाठक की गाड़ी की डिक्की से शराब की बोतलें निकाली। सदस्यों ने पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक टीके हिरवानी को समझाइश देकर छोड़ दिए थे लेकिन बुधवार को फिर शराब लेकर पहुंचा गया।

ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा
जिला पंचायत सभापति ललिता साहू का कहना है ऐसे शराबी शिक्षकों के कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद होता है, इससे पहले भी शराब पीने की जानकारी मिली थी, आज सूचना पर विद्यालय पहुंची तो कार्यालय में महात्मा गांधी के फोटो के बगल में शराब की बोतल देखी। शराबी शिक्षकों का तत्काल ट्रांसफर करके कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए, जिला पंचायत की बैठक में इस मुद्दा को प्रमुखता से रखेंगे।

सामान्य प्रशासन की बैठक में उठाएंगे मुद्दा
ग्राम पंचायत टेंगना बरपारा सरपंच लक्ष्मी पटेल का कहना है विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, हम बच्चों को शिक्षाध्ययन के लिए भेजते है लेकिन जिस विद्यालय में ऐसे शराबी शिक्षक हो वहां हम शिक्षा की बात कैसे करें, ऐसे शिक्षकों को तत्काल यहंा से हटाया जाए।

पूरे स्टॉफ के नशा करने की बात आई सामने
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा शिक्षा के मंदिर को शिक्षकों ने ही मदिरालय बना दिया है ऐसे शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। एबीईओ बी धु्रवे, सरपंच लक्ष्मी पटेल सहित ग्रामीणों के समक्ष चर्चा यह बात सामने आई कि प्राथमिक शाला के शिक्षक राजेश साहू व वहां का कर्मचारी इंद्रकुमार, ग्रामीण राधे सिन्हा, नोहर लाल सहित माध्यमिक शाला के कुछ अन्य शिक्षक विद्यालय में नशापान करते हैं।

शाला प्रबंधन समिति को तत्काल भंग करने की मंाग
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने शाला प्रबंधन समिति को तत्काल भंग करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है विद्यालय में इस प्रकार की लापरवाही प्रबंधन समिति व संस्था प्रमुख के कारण होता है। आज भी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एनुराम ठाकुर नहीं आए। शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष सोनकुंवर विश्वकर्मा का कहना है विद्यालय में इस तरह की करतूत की जानकारी पहले नहीं थी, विद्यालय में ऐसे लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसे शिक्षक हमें नही चाहिए।

स्कूल के कर्मचारी भी देते हैं साथ

शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रामसिंग नागवंशी का कहना है बच्चों की सूचना पर मंगलवार को विद्यालय पहुंचे थे जहंा प्रधान पाठक के गाड़ी से शराब की बोतल निकाले। दो ग्रामीण व प्राथमिक शाला का शिक्षक व एक कर्मचारी भी इस कार्य में संलिप्त थे।