
इस अस्पताल को मिलेगी सीटी स्कैन मशीन, रायपुर की टीम ने कमरे का किया निरीक्षण
बालोद. जिला अस्पताल में जल्द सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। हाल ही में स्वास्थ्य संचनालय की टीम ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन लगाने की जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी। रायपुर से आई टीम ने इसके लिए कमरे का निरीक्षण किया और मशीन लगाने के लिए नाप भी लिया। उम्मीद है कि इस साल के भीतर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाएगी। यह जिले के लिए बड़ी स्वास्थ्य सुविधा होगी।
निजी सेंटरों में महंगा सीटी स्कैन कराने की मजबूरी
जिले के शासकीय अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने के कारण मरीज निजी सेंटरों व अन्य पड़ोसी जिले में जा रहे हैं। अब राज्य की टीम के इस सर्वे से राहत मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगना तय है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रक्रिया में तेजी आ सकती है।
जिला बनने के बाद से चल रही थी मांग
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा को लेकर जिला बनने के बाद से लगातार मांग चल रही थी। कोरोना काल में लगभग हर गंभीर मरीजों को सीटी स्कैन कराने की जरूरत पड़ गई थी। यहां सुविधा नहीं होने के कारण गंभीर केस को रेफर कर देते थे।
अधिक डिटेल्ड इंफॉर्मेशन मिलती है
सीटी स्कैन का पूरा नाम कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन है। यह एक तरह का एक्स-रे होता है, जिसे कैट स्कैन भी कहा जाता है। सीटी स्कैन शरीर के क्रॉस- सेक्शनल इमेजेस बनाने कंप्यूटर और रोटेटिंग एक्स-रे मशीनों का उपयोग करता है। ये इमेजेस नॉर्मल एक्स-रे इमेजेस की तुलना में ज्यादा डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन देती है। वे शरीर के विभिन्न हिस्सों में सॉफ्ट टिश्यूज, ब्लड वेसल्स और हड्डियों को दिखा सकते हैं।
शरीर के अंदरूनी हिस्सों की बीमारी की मिलेगी जानकारी
किसी बड़ी बीमारी को ट्रीट करते समय डॉक्टर्स को दिक्कत आती है तो वे सीटी स्कैन का सहारा लेते हैं। इसके माध्यम से शरीर के अंदरूनी हिस्सों तक की बीमारियों की जानकारी मिल जाती हैं।
चिकित्सकों की भी हो भर्ती
जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए। जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं और अच्छी हो सकेगी।
सीटी स्कैन की सुविधा मिलना तय
बालोद सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली ने कहा कि स्वास्थ्य संचनालय की टीम बीते दिनों जिला अस्पताल आई थी। सीटी स्कैन मशीन लगाने कमरे का नाप लेकर गई है। उम्मीद है जल्द आगे की कार्यवाही शासन स्तर पर की जाएगी।
Published on:
26 Feb 2024 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
