29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरित्र शंका करने पर पति ने गुस्से में साड़ी से घोंट दिया पत्नी का गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से पति द्वारा पत्नी की ह्त्या करने का मामला सामने आया है। गुरुर ब्लॉक के पुरुर थाना अंतर्गत ग्राम बोरिदकला में पत्नी ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से पति द्वारा पत्नी की ह्त्या करने का मामला सामने आया है। गुरुर ब्लॉक के पुरुर थाना अंतर्गत ग्राम बोरिदकला में पत्नी ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। अपने ऊपर लगे आरोप को सह नहीं पाने से पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की साड़ी से ही पत्नी का गला दबा दिया। घटना में तुलसी ढीमर की मौत हो गई।

परिजनों ने घटना की सूचना पुरूर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। वहीं आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुरुर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू के मुताबिक मामला 3 अप्रैल की रात 9:30 बजे का है। आरोपी सुरेश ढीमर पिता स्व. बोधीराम ढीमर (28) ग्राम बोरिदकला तरियापारा थाना पुरूर का रहने वाला है। आरोपी के भाई महेश ढीमर (40) रात्रि 2 बजे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: चचेरे भाइयों ने की 12 लाख के गहनों की चोरी, ससुराल में छिपाकर रखा था सामान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति के घर आते ही पत्नी ने लगाया आरोप
रिपोर्ट के अनुसार छोटा भाई सुरेश ढीमर रात अपने घर गया तो उसकी पत्नी तुलेश्वरी ढीमर ने तुम्हारा दूसरी औरत के साथ संबंध है, कहकर चरित्र पर शंका करने लगी। इससे सुरेश ढीमर ने गुस्से में आकर पत्नी तुलेश्वरी की साड़ी को उसके गर्दन में लपेट कर हत्या कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 302 का अपराध दर्ज किया गया।

शव का कराया पोस्टमार्टम
तुलेश्वरी ढीमर के शव का पंचनामा और शासकीय अस्पताल गुरुर से पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करने परिजनों को सौंप दिया। प्रकरण में तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू, आरक्षक गणेश यादव, उमाशंकर, लिखन साहू, किशोर साहू की भूमिका रही।