
Cyber awareness : शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं नगर सीएसपी राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा की उपस्थिति में बालोद शहर एवं जिले के बैंक प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान साइबर ठगी के तहत बढ़ते अपराध के तरीकों से अवगत कराया गया। अपराधों को रोकने, पीड़ितों को अविलंब सहयोग पहुंचाने, बैंकों व एटीएम की सुरक्षा के लिए आवश्यक चर्चा की गई। फ्रॉड कॉल के झांसे में न आने के बारे में जानकारी खातेधारकों को देने के निर्देश भी दिए।
साइबर क्राइम के अपराधों में पुलिस के साइबर सेल को चाही गई जानकारी समय रहते उपलब्ध कराने, रकम होल्ड, अनहोल्ड करने संबंधी बैंक की कार्यवाही तत्परता से करने ताकि पीडि़तों को राहत मिल सके। एटीएम के फुटेज तत्काल उपलब्ध कराने कहा गया। प्रत्येक एटीएम में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड रखने व सुरक्षा गार्ड के माध्यम से एटीएम में मुंह में गमझा, हेलमेट या नकाब पहनकर एटीएम का उपयोग न करने दिया जाए।
यह भी पढ़े :
बैंक शाखाओं में किसी भी ग्राहक के बैंक का खाता किसी भी बैंक द्वारा होल्ड लगाने पर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। साइबर ठगी के अपराधों (सेक्सटॉर्सन, डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग आदि) से पीडि़त व्यक्ति के बैंक आने पर उसका हरसंभव सहयोग किया जाए। फाइनेंसियल व एटीएम ठगी के प्रकरणों में ठगों के खातों में ट्रांसफर रकम को तत्काल होल्ड करने सहित बैंकों में ठगों के खातों की राशि, होल्ड राशि को पीड़ितों के खाते में बिना किसी जटिल प्रक्रिया के आसानी से वापस किया जाए। संदिग्ध खातों की जानकारी पुलिस को दी जाए। बैंक की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा बैंक के अंदर, बाहर के साथ ही बैंक के चारों दिशाओं व मार्ग को कवर करते हुए लगाया जाए। कैमरा लगातार चालू रखा जाए। बैकअप डाटा रखा जाए।
यह भी पढ़े :
बैंक का आलर्म सुचारू रूप से कार्य करे। इसके लिए समय-समय पर इसे चेक किया जाए। सभी बैंकों में गार्ड रखा जाए एवं गार्ड के ऑम्र्स का वेरिफिकेशन कराया जाए। बैंक में फायर सिस्टम लगाया जाए। संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को दिया जाए। वर्तमान में किसानों द्वारा धान खरीदी केंद्रों में धान बिक्री की जा रही है। बिक्री के बाद किसानों के बैंक खाते में आने वाली राशि को साइबर ठगों के द्वारा कॉल कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। उक्त ठगी से बचने किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने निर्देशित किया गया।
एसपी एसआर भगत ने कहा कि साइबर क्राइम व ठगी के मामले आते हैं तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर सम्पर्क करें। साथ ही खाताधारकों को इस टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दें। हो सके तो अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी लालच भरे स्कीम पर न आएं। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा, साइबर सेल प्रभारी जोगेंद्र सिंह साहू, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, कोतवाली प्रभारी रविशंकर पांडे, ट्रैफिक प्रभारी राकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।
संबंधित विषय:
Updated on:
14 Dec 2024 11:31 pm
Published on:
14 Dec 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
