
आईटी की टीम सुबह पहुंची और देर रात तक जांच चलती रही
बालोद/दल्लीराजहरा. बुधवार सुबह जिले के दल्लीराजहरा में देव माइनिंग कंपनी के कार्यालय में आईटी की रेड पड़ी। सुबह से जारी कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम ने देव माइनिंग के मालिक सुमित लोढ़ा व सौरभ लोढ़ा के इस ऑफिस की जांच की। दोनों भाई माइनिंग ट्रांसपोर्टर हैं। उनका अच्छा खासा कारोबार है।
आईटी की टीम ने कुछ बताने से किया इनकार
बताया जा रहा कि इनके रायपुर निवास में भी टीम ने दबिश दी। इस मामले में आईटी की टीम के किसी भी सदस्य ने कुछ भी बताने से इनकार किया। फिलहाल जिले में भी आईटी की टीम की दबिश से बड़े कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आईटी से 5-6 कर्मचारियों की टीम आई हुई है
आईटी से 5-6 अधिकारी-कर्मचारी व तीन सीआरपीएफ के जवान आई हुई है। सीआरपीएफ के जवान देव माइनिंग कंपनी के बाहर पहरा दे रहे हैं। अंदर पूछताछ दोनों भाई से की गई।
नहीं बता रहें कुछ भी
टीम इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। यहां तक कार्यालय के करीब आने भी नहीं दे रहे थे। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
Published on:
08 Nov 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
