
आवास गृह निर्माण का जस्टिस रजनी दुबे ने किया भूमिपूजन
बालोद. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की न्यायाधीश जस्टिस रजनी दुबे ने जिला मुख्यालय में जिला एवं सत्र न्यायालय के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी- कर्मचारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण स्थल का भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया। जस्टिस रजनी दुबे एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचौरी ने दल्ली राजहरा मार्ग पर टाउन हाल के पीछे पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के समीप आयोजित समारोह में आवासीय गृह निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया।
गुणवत्तायुक्त ढंग से आवासीय परिसर निर्माण करने के निर्देश
समारोह में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअली भागीदारी निभाई। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद के अधिकारी एवं कर्मचारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण के लिए भूमिपूजन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निर्धारित समय में बेहतरीन आवासीय परिसर का निर्माण होगा। साथ ही गुणवत्तायुक्त ढंग से इस आवासीय परिसर का निर्माण करने के निर्देश भी दिए।
अधिकारी-कर्मचारियों का सपना होगा साकार
न्यायाधीश जस्टिस रजनी दुबे ने कहा कि भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद के अधिकारी -कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर के निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र बेहतरीन आवासीय परिसर का निर्माण कार्य पूरा होगा। कुछ समय के बाद इसके लोकार्पण समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। आवासीय परिसर के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखकर निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बार एसोसिएशन के कार्यों की सराहना
उन्होंने बालोद जिला बार एसोसिएशन के कार्यों एवं समय-समय पर मिले सहयोग की भी सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी उनका सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचैरी ने जस्टिस रजनी दुबे को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
अतिथियों ने पौधे भी रोपे
इस दौरान अतिथियों ने पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार इंपेक्शन एंड इंक्वायरी बीपी वर्मा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बालोद गिरीजा देवी मरावी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरोज नंद दास न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट किरण कुमार जांगड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामबती मरावी, न्यायिक मजिस्ट्रेट महेश बाबू साहू एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमन सिंह, बालोद जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष एचएस देशमुख आदि उपस्थित थे।
जस्टिस रजनी दुबे ने किया जिला एवं सत्र न्यायालय का निरीक्षण
बालोद. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की न्यायाधीश जस्टिस रजनी दुबे एवं रजिस्ट्रार इंपेक्शन एंड इंक्वायरी बीपी वर्मा ने बालोद प्रवास के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद के विभिन्न कक्षों एवं अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचैरी सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे।
Published on:
29 Jul 2023 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
