
लालिमा योजना के सर्वे में खुलासा, जिले की डेढ़ लाख महिलाओं में खून की कमी, 500 की स्थिति बेहद गंभीर
बालोद @ patrika . जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे लालिमा योजना में महिलाओं ने खून की कमी का मामला सामने आया है। यहां जिले के महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। जिले के 11 महिलाओं के शरीर में तो मात्र 4 ग्राम खून ही है। @ patrika . ऐसे महिलाओं को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से खून चढ़ाया जा रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार जिले के किशोरी बालिकाओं में भी खून की कमी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून की कमी से ग्रसित महिलाओं को आयरन की गोली दी जा रही है।
30 अप्रैल से चल रही है योजना
जिले में लालिमा योजना 30 अप्रैल से चल रही है इस योजना के अंतर्गत जिले की सभी महिलाओं की जांच की जा रही है। जांच में महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर महिलाओं की जांच की है। इस जांच में 6 साल से 6 0 तक की महिलाओं की जांच की गई है। अब स्वास्थ्य विभाग महिलाओं को सेहत पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।
जिले के 11 महिलाओं में 4 ग्राम से भी कम खून, तत्काल खून चढाने के दिए निर्देश
इस जांच में 11 ऐसे महिलाए जिले में मिली जिनके शरीर में खून की कमी है इनके शरीर में 4 ग्राम ही खून पाए गए।इन महिलाओं की गंभीर स्थिति को देख तत्काल खून चढाने के निर्देश दिए गए है।
जिले में महिलाओं में पाए गए खून की स्थिति
7 हजार 646 महिलाओं में 11 ग्राम खून है।
1 लाख 44,701 महिलाओं में 7 ग्राम खून।
451 महिलाओं में 6 ग्राम खून ।
11 महिलाओं में 4 ग्राम खून पाए गए।
2 लाख 15,809 महिलाओं की खून जांच
जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जिलेभर में घूम रही है। गांवों में 6 साल से ऊपर के बच्चे, किशोरी बालिकाओ, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती महिलाओं व वृद्ध महिलाओं की भी खून जांच की है। पूरे जिलेभर में अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 2 लाख 15,809 महिलाओं की खून जांच कर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की खून जांच
6 से 10 साल के 19 हजार 56 बच्चों का खून जांच।
10 साल से 19 साल के 40 हजार 157 किशोरी बालिकाओं की खून जांच,
19 साल से 45 साल की 1 लाख 778 महिलाओं का खून जांच।
45 साल से 60 साल तक की 41 हजार 4सौ 52 महिलाओं की खून जांच।
इसके अलावा 7 हजार 66 गर्भवती महिलाओं की जांच साथ ही 7 हजार 300 शिशुवती महिलाओं की खून जांच की है। जिसमें कुछ शिशुवती महिलाओं में भी खून की कमी पाई गई है।
खून बढ़ाने मौसमी फल का करें सेवन
जिला टीकाकरण अधिकारी शिरीष सोनी ने बताया लालिमा योजना अंतर्गत महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की जा रही है। अभी तक 2 लाख 15 हजार 809 महिलाओं की जांच की गई। कई महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। उनके शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने आयरन सुक्लोज इंजेक्शन दिया जा रहा है। खून की कमी से ग्रसित महिलाओं को विटामिन सी आयरन टेबलेट, नींबु, सन्तरा, अनार, आवला, मुनगा भाजी,चुकन्दर आदि का सेवन करें। हो सके तो चाय व काफी छोड़ दें।
Published on:
30 Jun 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
