29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई छोड़ स्कूल में पानी भरती हैं छात्राएं, बच्चों को कराती हैं मध्याह्न भोजन

उसरवारा के पूर्व माध्यमिक शाला में छात्राओं से दूसरे कार्य कराए जा रहे हैं। छात्राएं पढ़ाई छोड़कर विद्यालय में पानी भरते दिखे। मध्याह्न भोजन में कुछ छात्राओं से भोजन परोसने का कार्य कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व माध्यमिक शाला उसरवारा

बाहर से पानी लाती छात्राएं और बच्चों को मध्याह्न भोजन बांटती छात्राएं।

बालोद/गुरुर. पूर्व माध्यमिक शाला उसरवारा में छात्राओं से दूसरे कार्य कराए जा रहे हैं। छात्राएं पढ़ाई छोड़कर विद्यालय में पानी भरते दिखे। मध्याह्न भोजन में कुछ छात्राओं से भोजन परोसने का कार्य कराया जा रहा है। शाला में एक स्वीपर है। वह सुबह सफाई कर पानी भरकर चला जाता है। इसके बाद पानी कम भरने के कारण छात्र-छात्राओं से पानी भरवाया जाता है, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है।

शिक्षक करवाते हैं कार्य
छात्राओं ने बताया कि यह रोज का कार्य है। शिक्षक कार्य करने बोलते है, इसलिए करना पड़ता है। सोमवार को ही मध्याह्न भोजन के दौरान दो छात्राओं से खाना परोसने का कार्य कराया गया, जबकि समूह मध्याह्न भोजन संचालित करता है। वहां रसोइया भी मौजूद थीं, इसके बाद भी बच्चों को कार्य कराना सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़े : ओम नम: शिवाय से गूंजे शिवालय, मंदिरों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया

स्वेच्छा से कार्य कर रही थी
प्रधान पाठक सोमेंद्र साहू ने कहा कि छात्राओं का सावन सोमवार का उपवास था, इसलिए मध्याह्न भोजन नहीं कर रही थीं। वे स्वेच्छा से कार्य कर रही थीं। कभी-कभी पानी कम पड़ता है, इसलिए बच्चे पानी भर लेते हैं।
यह भी पढ़े : 11 माह में 40 बिस्तर का सुविधायुक्त नेत्र अस्पताल बनकर होगा तैयार, एक करोड़ की लागत