
बाहर से पानी लाती छात्राएं और बच्चों को मध्याह्न भोजन बांटती छात्राएं।
बालोद/गुरुर. पूर्व माध्यमिक शाला उसरवारा में छात्राओं से दूसरे कार्य कराए जा रहे हैं। छात्राएं पढ़ाई छोड़कर विद्यालय में पानी भरते दिखे। मध्याह्न भोजन में कुछ छात्राओं से भोजन परोसने का कार्य कराया जा रहा है। शाला में एक स्वीपर है। वह सुबह सफाई कर पानी भरकर चला जाता है। इसके बाद पानी कम भरने के कारण छात्र-छात्राओं से पानी भरवाया जाता है, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
शिक्षक करवाते हैं कार्य
छात्राओं ने बताया कि यह रोज का कार्य है। शिक्षक कार्य करने बोलते है, इसलिए करना पड़ता है। सोमवार को ही मध्याह्न भोजन के दौरान दो छात्राओं से खाना परोसने का कार्य कराया गया, जबकि समूह मध्याह्न भोजन संचालित करता है। वहां रसोइया भी मौजूद थीं, इसके बाद भी बच्चों को कार्य कराना सवाल खड़ा करता है।
यह भी पढ़े : ओम नम: शिवाय से गूंजे शिवालय, मंदिरों में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया
स्वेच्छा से कार्य कर रही थी
प्रधान पाठक सोमेंद्र साहू ने कहा कि छात्राओं का सावन सोमवार का उपवास था, इसलिए मध्याह्न भोजन नहीं कर रही थीं। वे स्वेच्छा से कार्य कर रही थीं। कभी-कभी पानी कम पड़ता है, इसलिए बच्चे पानी भर लेते हैं।
यह भी पढ़े : 11 माह में 40 बिस्तर का सुविधायुक्त नेत्र अस्पताल बनकर होगा तैयार, एक करोड़ की लागत
Published on:
10 Jul 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
