27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच किमी सड़क बनाकर आगे छोड़ दी अधूरी, अब भर रहा पानी

देवरी से डोंगरगांव को जोडऩे वाली मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढों में भरा पानी आवागमन में बाधक बन रहा है। लोगों का कहना है कि गड्ढों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर आने से अधिक परेशानी है। स्थिति गंभीर बन गई है।

2 min read
Google source verification
जल जीवन मिशन के तहत गलियों में खुदाई कर मिट्टी छोड़ दी गई

ग्राम आलीवारा की गलियों में दलदल से ग्रामीण परेशान।

बालोद/देवरीबंगला . देवरी से डोंगरगांव को जोडऩे वाली मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढों में भरा पानी आवागमन में बाधक बन रहा है। लोगों का कहना है कि गड्ढों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर आने से अधिक परेशानी है। स्थिति गंभीर बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। 20 गांव के लोगों को तहसील मुख्यालय देवरी मार्री एवं ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा जाने के लिए ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। सड़क दो जिलों को जोड़ती है।

आतरगांव से करमरी तक सड़क अधिक खराब
राणाखुज्जी निवासी चित्रसेन साहू ने बताया कि आतरगांव से करमरी तक की सड़क अत्यंत खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और पानी भरने के कारण लोगों को पैदल चलना कठिन हो गया है। मनकी, राघोनवागांव, भरनाभाट, राणाखुज्जी एवं आतरगांव के संरपचों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा से सड़क नवीनीकरण की मांग की है।
यह भी पढ़े : पेड़ के सहारे टिकी स्कूल की छत, बारिश तेज हुई तो ढह जाएगी, वहीं हो रही पढ़ाई

ये मार्ग भी है खराब
दो विधानसभा डौंडीलोहारा एवं गुंडरदेही क्षेत्र के कई प्रमुख मार्ग की स्थिति भी बेहद खराब है। रींवागहन से गणेश खपरी, आलीवारा पहुंच मार्ग, खामतराई से करमरी, केंवट नवागांव से फरदफोड़, नाहंदा से खामतराई, मुढिय़ा से भीमकन्हार, गहिरा नवागांव से राघोनवागांव, एवं संबलपुर से संजारी मार्ग की सड़कें भी खराब हैं। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण की मांग की है।

IMAGE CREDIT: balod patrika

गांव की गलियों में दलदल
लगातार बारिश से गांव की गलियां दलदल में तब्दील हो गई हैं। जल जीवन मिशन के तहत गलियों में खुदाई कर मिट्टी छोड़ दी गई है। गलियों में पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्राम आलीवारा, पसौद, फरदफोड़, नाहंदा, भंडेरा, सुरसुली, किसना सहित कई गांवों की गलियों में सीमेंटीकरण नहीं होने से बरसात में दलदल हो जाता है। ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग की है।

दर्जनभर सड़कों का होगा डामरीकरण
संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि क्षेत्र के कई मार्गों का डामरीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ है। टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्य प्रारंभ होगा। कई सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।