
श्री मंदिर से निकले भगवान जगन्नाथ तो दर्शन करने और रथ खींचने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।
बालोद. शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। रथ यात्रा समिति ने इस बार बेटियों से रथ खिंचवाया। उत्साह के साथ बेटियों व महिलाओं ने रथ खींचा। रथ यात्रा समिति नगर पालिका की ओर से सबसे पहले कपिलेश्वर मंदिर में भगवान की विशेष पूजा की गई। परंपरा का मान रखते हुए प्रबुद्ध नागरिकों ने पूजा-अर्चना कर रथ को खींचना शुरू किया। रथयात्रा को देखने व शामिल होने नगर सहित आसपास के गांव से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। व्यवस्था में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और समिति सदस्य सक्रिय रहे। इधर आदमाबाद जगन्नाथ मंदिर व तांदुला रामघाट स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी रथ यात्रा निकाली गई।
पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
रथयात्रा में शामिल होने जिला मुख्यालय के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। इस दौरान कोई हंगामा न हो, इसलिए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह- जगह मोर्चा संभाला। वहीं जय स्तंभ चौक के पास श्रद्धालुओं को पोहा वितरण किया गया।
रथ निकलते ही खींचने उमड़ पड़े लोग
रथ यात्रा समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ के साथ माता सुभद्रा व अग्रज बलभद्र को एक ही रथ पर बिठाया गया। जैसे ही रथ निकला तो लोग रथ खींचने उमड़ पड़े। बाजे-गाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालु रथ खींचते नजर आए। रथ कपिलेश्वर मंदिर से शुरू होकर मधु चौक, जयस्तंभ चौक, गंगा सागर तालाब, दल्ली चौक, फव्वारा चौक होते हुए सदर मार्ग से वापस कपिलेश्वर मंदिर पहुंचा। रथयात्रा के दौरान रास्तेभर भक्तों को गजामूंग, चना, मटर, दाल का प्रसाद का वितरण किया गया।
Published on:
01 Jul 2022 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
