27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी जोड़े की मिली लाश, घरवाले कहते थे- अभी तुम्हारी शादी की उम्र नहीं हुई है और उससे बात भी मत करना

Love couple suicide: 20 साल के युवक व नाबालिग लडक़ी ने फांसी का फंदा बनाकर दी जान, दोनों एक-दूसरे से प्रेम (Love) करते थे लेकिन घरवाले कर रहे थे विरोध, साथ रहने की नहीं मिली अनुमति तो दोनों ने दे दी जान

2 min read
Google source verification
Love couple commits suicide

Love couple

बालोद. Love Couple Suicide: प्रेमी-प्रेमिका के मिलने में घरवाले बाधा बने तो दोनों ने अपनी जान दे दी। दोनों का शव सोमवार को जंगल में फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल 20 वर्षीय युवक दूसरे गांव की एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम (Love with Minor girl) करता था। दोनों के घरवालों को उनका मिलना और बात करना मंजूर नहीं था। नाबालिग के घरवाले बोलते थे कि अभी उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है, वे युवक से उसे बात करने से भी मना करते थे। इसी बीच दोनों ने खौफनाक कदम (Creepy step) उठा लिया। पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।


बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोइरडीह निवासी राजेश कुमार निषाद 20 वर्ष पास के ही गांव की एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम करता था। नाबालिग व उसके बीच मोबाइल पर बातें होती थी, इसके अलावा दोनों मिलते भी थे। यह बात दोनों के घरवालों को पता थी।

दोनों एक-दूसरे से शादी कर जीवनभर साथ रहना चाहते थे लेकिन घरवाले इसका विरोध करते थे। युवती के घवाले कहते थे कि उसकी शादी की उम्र अभी नहीं हुई है, इस बारे में सोचो भी मत।

उन्होंने नाबालिग को युवक से बात करने व मिलने से भी मना कर रखा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बीच सोमवार को दोनों घर से निकल गए और घर नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें: भाभी की रोज-रोज की इस घिनौनी हरकत से परेशान था देवर, फिर घर में ही दिया खौफनाक वारदात को अंजाम


जंगल में फांसी पर लटकी मिली लाश
युवक व नाबालिग के गांव से लगे सहगांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे दोनों की फांसी पर लटकी लाश कुछ लोगों ने देखी। इसकी सूचना उन्होंने दोनों के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे।

शवों को उतारकर पुलिस ने पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि घरवालों द्वारा शादी से मना करने व मिलने से विरोध करने के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा।