
Love couple
बालोद. Love Couple Suicide: प्रेमी-प्रेमिका के मिलने में घरवाले बाधा बने तो दोनों ने अपनी जान दे दी। दोनों का शव सोमवार को जंगल में फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल 20 वर्षीय युवक दूसरे गांव की एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम (Love with Minor girl) करता था। दोनों के घरवालों को उनका मिलना और बात करना मंजूर नहीं था। नाबालिग के घरवाले बोलते थे कि अभी उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है, वे युवक से उसे बात करने से भी मना करते थे। इसी बीच दोनों ने खौफनाक कदम (Creepy step) उठा लिया। पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोइरडीह निवासी राजेश कुमार निषाद 20 वर्ष पास के ही गांव की एक नाबालिग लडक़ी से प्रेम करता था। नाबालिग व उसके बीच मोबाइल पर बातें होती थी, इसके अलावा दोनों मिलते भी थे। यह बात दोनों के घरवालों को पता थी।
दोनों एक-दूसरे से शादी कर जीवनभर साथ रहना चाहते थे लेकिन घरवाले इसका विरोध करते थे। युवती के घवाले कहते थे कि उसकी शादी की उम्र अभी नहीं हुई है, इस बारे में सोचो भी मत।
उन्होंने नाबालिग को युवक से बात करने व मिलने से भी मना कर रखा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बीच सोमवार को दोनों घर से निकल गए और घर नहीं लौटे।
जंगल में फांसी पर लटकी मिली लाश
युवक व नाबालिग के गांव से लगे सहगांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के सहारे दोनों की फांसी पर लटकी लाश कुछ लोगों ने देखी। इसकी सूचना उन्होंने दोनों के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे।
शवों को उतारकर पुलिस ने पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि घरवालों द्वारा शादी से मना करने व मिलने से विरोध करने के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया होगा।
Published on:
30 Aug 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
