
Facebook friend ने कहा-
बालोद. love Crime in Facebook: जिले के गुरुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ एक युवक ने फेसबुक के जरिये दोस्ती की और बाद में प्रेम जाल में फंसा कर शादी का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
लगभग दो साल पहले गुरुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से झलमला के रहने वाले एक युवक भूषण लाल ने दोस्ती की। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों में प्यार हो गया और दोनों मिलने लगे। इसी बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने युवक को उससे शादी करने के लिए कहा। युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया।
लड़के के घर वालों ने भी किया इंकार
जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने इस मामले में पंचायत बुलाई। लड़के ने पंचायत के सामने भी शादी करने से इंकार कर दिया।जिसके बाद लड़की के परिजन लड़के के घर भी गए। वहां भी उनकी मां ने कह दिया कि जाओ जो करना है, हम बेटे की शादी इस लड़की से नहीं होने देंगे। इसके बाद गर्भवती युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
युवती ने बताया कि दो साल पहले वह फेसबुक उपयोग करना सीख रही थी। इसी दौरान आरोपी भूषण लाल लाल का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। प्रोफ़ाइल फोटो में युवक अच्छा दिख रहा था इसीलिए उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती परवान चढ़ी और हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इस दौरान भूषण उसके घर भी आया-जाया करता था।
आरोपी ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात कही तो युवती ने इससे इंकार किया तो आरोपी ने कहा की "चिंता मत करो, मैं शादी तुमसे करने तैयार हूं। जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो वह शादी की बात टालता रहा। जब उसका गर्भ साथ महीने का हो गया तो युवती और उसके परिजनो ने दबाव बनाया। अब युवक और उसके परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर ली है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
Updated on:
28 Aug 2019 07:07 pm
Published on:
28 Aug 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
