
नोटों की गड्डी देख चोरी का प्लान बनाया, जागने पर गला दबा कर दी हत्या, पांच को आजीवन कैद
बालोद. डौंडी क्षेत्र के माइंस ठेकेदार सुनील जैन की हत्या के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बालोद सरोज नंद दास ने यह सजा सुनाई।
इन लोगों को सुजाई गई सजा
हत्या के मामले में हीरा नेताम पति मनोज नेताम (20) निवासी स्वीपर बस्ती कालीबाड़ी नेहरू नगर सुलभ शौचालय के पीछे रायपुर, स्थायी पता ग्राम तूलीगांव, थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा ओडिशा, राकेश कुमार साहू पिता जोहन साहू (21) निवासी कालीबाड़ी नेहरू नगर, शिव मंदिर दानी गल्र्स स्कूल के पास रायपुर, दुलबा छुरा उर्फ देव पिता शंकर (23) निवासी दानीपाली, हनुमान मंदिर के पास संबलपुर, ओडिशा, धनराज शर्मा पिता भगवती प्रसाद शर्मा (19) निवासी आजाद चौक ब्राह्मण पारा सत्यनारायण मंदिर के पास थाना-आजाद चौक, जिला-रायपुर, स्थायी पता ग्राम मुदड़ा थाना-नागौर, जिला चुरू राजस्थान और राहुल उर्फ लक्ष्मण उर्फ लखन तांडी पिता त्रिनाथ तांडी (35) निवासी दानीपाली हनुमान मंदिर के पास संबलपुर, थाना- ऐठापाली ओडिशा हाल निवास रावणमाता चौक दारू भट्टी के पास मंदिर हसौद जिला रायपुर को सजा सुनाई गई है।
इन धाराओं में मिली सजा
सभी लोगों को धारा 450/34 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एक-एक हजार रुपए अर्थदंड, धारा 396 के तहत आजीवन कारावास व एक-एक हजार रुपए अर्थदंड, धारा 302/34 के तहत आजीवन कारावास व एक-एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। व्यतिक्रम होने पर सभी को एक-एक माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दंडित किया गया।
परिजनों की जानकारी के बाद संदेह के आधार पर पकड़ा गया आरोपी
अभियोजन की ओर से प्रकरण की पैरवी चित्रांगद देशमुख, अतिरिक्त लोक अभियोजक ने की। उनके अनुसार 25 नवंबर 2018 को प्रार्थी अंकित तिवारी ने डौंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि डौंडी निवासी सुनील कुमार जैन की अज्ञात लोगों ने उसके घर में गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ और संदेह के आधार पर आरोपी धनराज शर्मा को कॉल डिटेल से पकड़ कर पूछताछ की गई।
अक्सर नोटों की गड्डी ले जाते देख आ गया था लालच
आरोपी धनराज शर्मा ने बताया कि वह सुनील जैन के घर पर काम करता है। जून 2018 में 10-15 दिन के लिए डौंडी स्थित उनके घर खाना बनाने आया था। वह अक्सर उसे नोटों की गड्डी ले जाते देखता था, तभी से लालच आ गया था। इसकी जानकारी अपने अन्य साथी रिशम नायक व राकेश नायक को दी। इन दोनों ने जानकारी हीरा नेताम को दी। हीरा नेताम ने अपने अन्य साथी लखन उर्फ लक्ष्मण, दुलबा, अजय सिंह, अज्जू उर्फ बिज्जू एवं राकेश साहू को बताया।
सभी ने चोरी करने की योजना बनाई और घर पहुंचे
24 नवंबर 2018 को चोरी की योजना बनाने के बाद सभी एक जगह इकठ्ठा होकर दो बाइक से रिशम, राकेश साहू, राकेश नायक और लखन उर्फ लक्ष्मण तांडी डौंडी आ गए। बाकी लोग हीरा नेताम के साथ रायपुर से राजनांदगांव आ गए। वहां से डौंडी पहुंचकर छत के रास्ते से घर के अंदर पहुंचे।
सुनील के हाथ बांधे और टावेल से मुंह दबाया, फिर कर दी हत्या
घर में ऊपर में सो रहे चौकीदार शैलेंद्र जायसवाल के दरवाजे को बाहर से बंद कर सभी सुनील जैन के कमरे में पहुंचे। आलमारी तोडऩे की आवाज से सुनील जैन जागकर चिल्लाने लगा। लखन और राहुल तांडी टावेल से उनका मुंह दबाया। राकेश साहू एवं अज्जू दोनों हाथों को मोबाइल के चार्जर वायर से बांध दिया। हीरा नेताम ने पैर दबाया था। लखन और राहुल ने उनके गले को दबा दिया, तभी रिशम और राकेश दोनों अपने पास रखे चाकू से पैर पर वार कर दिया। सुनील जैन की हत्या कर उसक हाथ से 2 नग सोने की अंगूठी, एक नग चांदी की अंगूठी, सोने की चैन, दो नग मोबाइल को वहां से लेकर सभी भाग गए।
आरोपियों की निशानदेही पर की गई जब्ती
आरोपियों की निशानदेही पर जब्ती की गई। विवेचना के बाद उप निरीक्षक विकास देशमुख ने अभियोग पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दल्लीराजहरा जिला बालोद के समक्ष प्रस्तुत किया। मामला 6 मार्च 2019 को सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में उपार्पित किया गया। साक्ष्य के आधार पर सभी को दंडित किया गया।
Published on:
14 Nov 2023 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
