25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी, घट गए अपराध

बालोद. जिले के सांसद आदर्श ग्राम लाटाबोड़ के ग्राम पंचायत ने गांव की सुरक्षा व निगरानी को लेकर बेहतर पहल की है। गांव की निगरानी अब तीसरी आंख से की जा रही है। ग्राम पंचायत की पहल पर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
सांसद आदर्श ग्राम लाटाबोड़

गांव में सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी

बालोद. जिले के सांसद आदर्श ग्राम लाटाबोड़ के ग्राम पंचायत ने गांव की सुरक्षा व निगरानी को लेकर बेहतर पहल की है। गांव की निगरानी अब तीसरी आंख से की जा रही है। ग्राम पंचायत की पहल पर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है।
इसकी मॉनिटरिंग ग्राम पंचायत सरपंच व पूरे पंचायत प्रतिनिधि करते हैं। ग्राम पंचायत और सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है। वहीं गांव में उद्यान निर्माण की भी योजना बना रही है।

सीसीटीवी कैमरे लगने से घटे अपराध
ग्राम पंचायत सरपंच गंगाधर साहू ने बताया कि गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य गांव की सुरक्षा है। जबसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, तबसे गांव में अपराध भी कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले गांव के चौक-चौराहे में हुल्लड़बाजी, गाली-गलौज की घटना आम बात थी। अब घटनाओं में रोक लगी है।

अन्य मोहल्लो में भी सीसीटीवी लगाने की योजना
उन्होंने कहा कि आज के समय में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा महत्वपूर्ण है। वर्तमान में सिर्फ मुख्य चौक में सीसीटीवी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में गांव के अन्य मोहल्लों की भी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने की योजना है।

बढ़ रही है गांव की आबादी, विकास होना बाकी
आसपास के गांवों से ग्राम लाटाबोड़ में तेजी से जनसंख्या व दुकानों का विस्तार हो रहा है। आसपास की बड़ी ग्राम पंचायत होने की वजह से गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत ने मास्टरप्लान भी तैयार किया है। यह गांव आसपास की ग्राम पंचायतों के लिए अपने बेहतर कार्य की बदौलत प्रेरणा बनी हुई है।