27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग का नया अपडेट! बस्तर से आगे बढ़ा मानसून, अगले 48 घंटे में यहां होगा सक्रीय

Monsoon 2025: बीती रात विभिन्न क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे के भीतर ही जिले में मानसून सक्रिय हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
monsoon active in CG

monsoon active in CG- फाइल फोटो- पत्रिका

CG Monsoon 2025: बालोद जिले में बीती रात विभिन्न क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सोमवार को दिन भर बादल छाया रहा। हालांकि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे के भीतर ही जिले में मानसून सक्रिय हो जाएगा।

सोमवार को मौसम विभाग ने जिले में औसत 13.4 मिमी बारिश दर्ज की। सबसे ज्यादा बारिश गुंडरदेही तहसील में 38.2 मिमी हुई। गुरुर तहसील में 26.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि रविवार रात बालोद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी रिमझिम बारिश हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मानसून बस्तर से आगे बढ़ चुका है और जल्द ही जिले में इसका आगमन हो सकता है।

यह भी पढ़े: CG Monsoon 2025: मानसून पकड़ेगा जोर! अगले 2-3 दिन में होगी भारी बारिश, IMD का ताजा अपडेट जारी

CG Monsoon 2025: तहसील बारिश मिमी में

बालोद 00
गुरुर 26.5
गुंडरदेही 38.2
डौंडी 00
डौंडीलोहारा 00
अर्जुंदा 26.9
मार्रीबंगला देवरी 2.1
औसत 13.4 मिमी

सुबह से छाए घने बादल पर नहीं बरसे

सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। आसमान में काले बादल देख लोग खुश हो गए थे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी।

तापमान में आई एक डिग्री की गिरावट, पारा 32 के गया पार

बीती रात बारिश व मौसम में नमी के कारण सोमवार को तापमान में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर रहा।