
monsoon active in CG- फाइल फोटो- पत्रिका
CG Monsoon 2025: बालोद जिले में बीती रात विभिन्न क्षेत्रों में तेज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सोमवार को दिन भर बादल छाया रहा। हालांकि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे के भीतर ही जिले में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
सोमवार को मौसम विभाग ने जिले में औसत 13.4 मिमी बारिश दर्ज की। सबसे ज्यादा बारिश गुंडरदेही तहसील में 38.2 मिमी हुई। गुरुर तहसील में 26.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि रविवार रात बालोद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भी रिमझिम बारिश हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मानसून बस्तर से आगे बढ़ चुका है और जल्द ही जिले में इसका आगमन हो सकता है।
बालोद 00
गुरुर 26.5
गुंडरदेही 38.2
डौंडी 00
डौंडीलोहारा 00
अर्जुंदा 26.9
मार्रीबंगला देवरी 2.1
औसत 13.4 मिमी
सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे। आसमान में काले बादल देख लोग खुश हो गए थे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी।
बीती रात बारिश व मौसम में नमी के कारण सोमवार को तापमान में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर रहा।
Updated on:
17 Jun 2025 04:41 pm
Published on:
17 Jun 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
