23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि की पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार, मंदिरों में उमड़ी भीड़

नवरात्रि की पंचमी पर मां सरस्वती की स्थापना के साथ देवी मंदिरों में विशेष पूजा की गई। माता का श्रृंगार कर श्रद्धालुओं ने सामग्री अर्पित की। दिनभर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। माता रानी को चुनरी अर्पित कर खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
लगाया खीर-पूड़ी का भोग

नवरात्रि की पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार, मंदिरों में उमड़ी भीड़

बालोद. नवरात्रि की पंचमी पर मां सरस्वती की स्थापना के साथ देवी मंदिरों में विशेष पूजा की गई। माता का श्रृंगार कर श्रद्धालुओं ने सामग्री अर्पित की। दिनभर देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। माता रानी को चुनरी अर्पित कर खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया। पंचमी पर माता के दर्शन व पूजा के लिए हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुचे। देर रात तक भक्तों का आने-जाने का सिलसिला जारी रहा।

मंदिर परिसर में वाई-फाई की सुविधा
इस बार गंगा मैया मंदिर को मंदिर ट्रस्ट ने हाईटेक किया है। परिसर को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मंदिर व भक्तों की सुरक्षा पुलिस के साथ 20 सीसीटीवी कैमरे की जा रही है। वहीं मंदिर में भक्तों के लिए फ्री वाई-फाई सेवा की व्यवस्था भी की गई है। सभी लोगों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।

माता रानी का किया विशेष श्रृंगार
पंचमी पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल के शीतला व देवी मंदिरो में मां जगदम्बा का पांचवें रूप में स्कंधमाता का विशेष श्रृंगार किया गया। देवी मां का चुनरी, पायल, साड़ी, माहुर, बिंदिया, चूड़ी से विशेष श्रृंगार किया। माता रानी को श्रृंगार सामग्री भी अर्पण किया गया। सुबह से भक्त व्रत रखकर मातारानी की विशेष भक्ति की।

खीर-पूड़ी का लगाया भोग, बांटा प्रसाद
देवी मां को खीर-पूड़ी का भोग लगाया गया। माता रानी की विशेष पूजा के साथ ही जस सेवा का दौर चलता रहा। वहीं भक्तों को भी खीर-पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।

रंग बिरंगी लाइट से रोशन माता का दरबार
नवरात्रि में देवी मां के दरबार को आकर्षक झालरों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। जो लोगों को आकर्षित कर रहा है।