25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौरेल के एक एकड़ जमीन में सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव, 101 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम चौरेल के किसानों ने गांव के एक एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर तांदुला नदी से सोलर पम्प से पानी खींचकर लगभग 101.2 हेक्टेयर कृषि जमीन की सिंचाई कराने की योजना बनाई है। इसके लिए कलेक्टर व क्रेडा विभाग को भी आवेदन दिया है।

2 min read
Google source verification
क्रेडा ने सर्वे कर शासन को प्रस्ताव भेजा, किसानों ने सिंचाई के लिए दिया प्रस्ताव

चौरेल के एक एकड़ जमीन में सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव, 101 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

बालोद. गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम चौरेल के किसानों ने गांव के एक एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर तांदुला नदी से सोलर पम्प से पानी खींचकर लगभग 101.2 हेक्टेयर कृषि जमीन की सिंचाई कराने की योजना बनाई है। इसके लिए कलेक्टर व क्रेडा विभाग को भी आवेदन दिया है। वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर क्रेडा विभाग ने भी गांव का सर्वे किया। 4 करोड़ 87 लाख 12 हजार 253 रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। तांदुला नदी से लगभग 3 किमी तक पाइपलाइन बिछाने की योजना है। विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद ही एक एकड़ पर सोलर प्लांट लगाकर पूरे गांव की कृषि जमीन पर सिंचाई की जाएगी। किसानों को उम्मीद है कि जल्द शासन स्वीकृति दे देगा। इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य होगा तो यह जिले का पहला गांव होगा, जहां इतनी बड़ी संख्या में सोलर प्लांट लगेगा।

101 हेक्टेयर कृषि जमीन में नहीं होती सिंचाई
किसान अरविंद देशमुख ने बताया कि गांव में भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। फसलों के सिंचाई के लिए भी पानी नहीं मिल पाता। गांव के ऊपरी भाग में लगभग 101.2 हेक्टेयर भाठा जमीन पर पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण फसल नहीं होती। यह प्लांट लगाने से सिंचाई होगी।

गर्मी में नहीं लगाएगे धान की फसल
ग्रामीण किसान कामेंद्र देशमुख ने कहा कि प्रोजेक्ट यहां बन जाने पर गर्मी के दिनों में धान की फसल नहीं लेंगे बल्कि दलहन तिलहन की फसल लेंगे। सोलर प्लांट लगने से राहत मिलेगी। इससे निस्तारित, सिंचाई व पेयजल के भी स्रोत बढ़ेंगे।

बेहतर है योजना शासन करें सहयोग
ग्राम पंचायत चौरेल के सरपंच लवन चंद्राकर ने बताया कि यह बेहतर योजना है। इस योजना का लाभ भी किसानों को मिलेगा। इस योजना के लिए शासन से भी सहयोग मिल रहा है। अब शासन से स्वीकृति मिल जाए। शासन-प्रशासन से मिलकर सोलर प्लांट लगाकर खेतों तक सिंचाई के लिए पाइपलाइन बिछाएंगे।

शासन को भेजा प्रस्ताव, स्वीकृति के बाद करेंगे काम
जिला क्रेडा अधिकारी प्रदीप माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीणों से आवेदन आया था कि सामूहिक सिंचाई के लिए सोलर प्लांट व पाइपलाइन बिछाकर सिंचाई तांदुला नदी से की जाए। आवेदन को कलेक्टर के निर्देश पर सर्वे कर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन से स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दुर्ग जिले के बोरेंदा में लगा है प्लांट
किसानों ने बताया कि दुर्ग जिले के ग्राम बोरेंदा में भी इस तरह का प्लांट लगाया गया है। किसानों को सिंचाई में राहत मिल रही है। ठीक इसी प्रकार ग्राम चौरेल में यह प्लांट लगाया जाए ताकि इस गांव के किसानों को भी इसका लाभ मिले।