19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाररास रेलवे फाटक के पास सेतु और राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की नापजोख की

पारपास रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने मंगलवार को फिर सेतु व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पाररास क्षेत्र तरफ जमीन की जांच की गई।

2 min read
Google source verification
ओवरब्रिज निर्माण: जमीन अधिग्रहण के लिए चल रहा अंतिम सर्वे

सेतु और राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की नापजोख की

बालोद. जिला मुख्यालय के पारपास रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज बनाने मंगलवार को फिर सेतु व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पाररास क्षेत्र तरफ जमीन की जांच की गई। ओवरब्रिज के साथ सड़क निर्माण का भी कार्य किया जाएगा। शासकीय व निजी जमीनों की नापजोख की गई।

सड़क की दोनों ओर 20-20 मीटर जमीन नापी
सेतु विभाग की माने तो सामान्य जगहों पर सड़क के मध्य से 20-20 मीटर अधिग्रहण किया जा रहा है। जहां चौक बनाया जाएगा, वहां सड़क के मध्य से 30 -30 मीटर यानी 60 मीटर जमीन का चिन्हांकन किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए अंतिम सर्वे चल रहा है।

अधिग्रहण के बाद मिलेगा मुआवजा
अब जमीन अधिग्रहण के बाद राजस्व विभाग मुआवजा प्रकरण बनाएगा। जिन लोगों की जमीन ओवरब्रिज निर्माण के दायरे में आ रही है, उसे मुआवजा दिया जाएगा। अभी इस प्रक्रिया में लगभग सालभर का समय लग सकता है।

जितनी जमीन की जरूरत, उतनी ली जा रही
सेतु विभाग के इंजीनियर आईएल देशमुख ने बताया कि जितनी जमीन हमें ओवरब्रिज व सर्विस रोड बनाने चाहिए, उतनी ही जमीन ली जा रही है। बालोद मार्ग की ओर जमीन का सर्वे हो चुका है। पाररास क्षेत्र का सर्वे मंगलवार को किया गया। सर्वे के बाद एसडीएम व तहसीलदार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया करेंगे।

874 मीटर लंबा व 13 मीटर चौड़ा थ्री लेन बनेगा ओवरब्रिज
सेतु विभाग की माने तो ओवरब्रिज 38.98 करोड़ से बनेगा। ओवरब्रिज 874 मीटर लंबा व 13 मीटर चौड़ा बनेगा, जो थ्री लेन होगा। हालांकि जमीन की सही नाप करने बीते दिनों पाररास वार्ड के लोगों ने सांसद, डीआरएम व कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।

पाररास व बालोद में बनेगा दो बड़ा चौक
ओवरब्रिज निर्माण के साथ पाररास व बालोद में रेलवे फाटक से लगभग एक किमी दूर में दो बड़े चौक बनाए जाएंगे। इसी चौक से होते हुए सर्विस मार्ग भी बनाया जाएगा। चौक का निर्माण होगा, वहां 60 मीटर तक जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए 60 मीटर तक जमीन का चिन्हांकन किया गया। ओवरब्रिज के नीचे से दोनों ओर 7-7 मीटर का सर्विस मार्ग बनेगा।

नए साल में शुरू हो सकता है निर्माण
सेतु विभाग के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा प्रकरण की प्रक्रिया में लगभग सालभर का समय लग सकता है। नए साल 2024 के अंत तक ओवरब्रिज निर्माण शुरू हो सकता है।

पाररास व बालोद में 30-30 लोगों की जमीन आ रही
जमीन की नाप जोख कर रही राजस्व विभाग की टीम से आरआई रमेश शर्मा ने बताया कि ब्रिज व सर्विस मार्ग निर्माण के लिए बालोद व पाररास दोनों क्षेत्र में 880 मीटर के दायरे में 30-30 लोगों की जमीन आ रही है।