Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी बीच एक महिला विधायक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे खुद ई-रिक्शा चलाकर चुनाव का प्रचार करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि बालोद जिले के संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा भी अपने प्रत्याशियों के प्रचार में उतरी हुई हैं। इस बीच वे अलग अंदाज में दिखाई दी। उनके ऑटो पर जिला पंचायत और जनपद सदस्य के उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर और माइक लगे हुए थे। विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया (MLA Sangeeta Sinha Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद ऑटो चलाकर अपने समर्थकों के साथ गावों में प्रचार कर रही हैं। इस अनोखे चुनाव प्रचार की चर्चा ग्रामीण इलाकों में जोरों पर है।