
पैराओलंपिक खिलाड़ी देवराम पटेल
बालोद. जिले के पैराओलंपिक खिलाड़ी (Paralympic athlete) देवराम पटेल का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। देवराम पटेल ने छत्तीसगढ़ व जिले के लिए नेशनल पैराओलंपिक गेम्स में गोल्ड, सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें गुरुर विकासखंड के ग्राम पलारी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के रूप में काम दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में फंड के अभाव में देवराम पटेल को तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे परेशान हैं।
हर माह वेतन दिलाने की मांग
उन्होंने कहा कि हर माह वेतन मिलता तो परिवार चलाने में राहत होती, लेकिन वेतन तीन माह तक भी नहीं मिलता। वेतन को हर माह दिलाने की मांग स्वास्थ्य विभाग से भी की है।
फंड का अभाव इसलिए हर माह नहीं दे पाते वेतन
गुरुर विकासखंड के बीएमओ जीआर रावटे ने कहा कि देवराम पटेल को जीवन दीप समिति से नहीं रखा है। उसे सफाई मद से मिलने वाली राशि से वेतन दिया जा रहा था। अब फंड नहीं है। इस वजह से उसे वेतन भुगतान नहीं किया गया है। हमने डिमांड की है, जैसे राशि जारी होती है, भुगतान कर दिया जाएगा।
परिवार चलाने में हो रही है परेशानी
छत्तीसगढ़ के इस पैराओलंपिक खिलाड़ी देवराम पटेल ने कहा कि वर्तमान में उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रशासन ने काम दिया है। काम को प्रमुखता से कर रहे हैं। वेतन को हर माह देने की पहल स्वास्थ्य विभाग करे।
2016 में शहीद पंकज विक्रम सम्मान से हुए थे सम्मानित
देवराम पटेल को दिव्यांगों में अपने बेहतर खेल के लिए जाने जाता है। उनके उत्कृष्ट खेल की वजह से 2016 में उसे शहीद पंकज विक्रम सम्मान से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मानित किया था।
Published on:
08 Sept 2023 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
