
पटवारियों ने रायपुर में दिया धरना, तहसील कार्यालय के कक्ष में लटका रहा ताला
बालोद. राजस्व पटवारी संघ छग ने पटवारियों के विभागीय प्रमोशन, वेतन विसंगति, ऑनलाइन भुइयां कार्यक्रम के सरलीकरण एवं संचालन के लिए संसाधन उपलब्ध कराने एवं अन्य मांगों व समस्याओं को पटवारियों में रोष है। राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के समस्त पटवारी सोमवार को रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल हुए।
आज तक संसाधन उपलब्ध नहीं
जिलाध्यक्ष लोकेश साहू ने बताया गया कि ऑनलाइन भुइयां कार्यक्रम का संचालन 2016 से प्रारंभ हुआ है। पटवारियों ने कार्यों के संचालन के लिए हर बार राज्य शासन से पत्राचार किया गया, लेकिन आज तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे पटवारियों को ऑनलाइन भुइयां के संचालन के लिए तहसील कार्यालय या फिर किसी निजी कंप्यूटर कैफे में जाना पड़ता है।
पटवारी के साथ किसान भी होते हैं परेशान
पटवारियों के साथ ही कृषकों को भी परेशान होना पड़ता है। इसी प्रकार भुइयां में एनआईसी ने बिना पूर्व सूचना के भुइयां कार्यक्रम में बदलाव करने से भी पटवारियों को भुइयां संचालन में परेशान होना पड़ता है। भुइयां को यूजर फ्रेंडली बनाने ज्ञापन दिया जा चुका है। आज तक समाधान नहीं हुआ। अन्य विभागों की तरह पटवारियों के विभागीय प्रमोशन को लेकर भी ज्ञापन दिया गया है। पटवारियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित हुआ। दिनभर तहसील कार्यालय स्थित पटवारी कक्ष में ताला लटका रहा।
Published on:
24 Apr 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
