
नल में मोटर पंप लगाकर लोग खींच रहे पानी, लोगों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा
बालोद. शहर की बस्तियों में सुबह से नगर पालिका की सप्लाई शुरू होते ही बूस्टर पंप पानी की धार को रोक रहे हैं। अधिकांश घरों में नल कनेक्शन के बाद भी पंप लगाए गए हैं। जिसके कारण हर घर में पर्याप्त पानी नही पहुंच रहा है। नगर पालिका जल सभापति योगराज भारती ने कहा कि पंप लगाने वालों पर कार्रवाई करने पालिका अध्यक्ष, सीएमओ व जल विभाग के अधिकारी से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। लगभग 5400 घर है। वहीं 4500 घरों में नल कनेक्शन है।
नल में न लगाएं पंप
नगर में लगभग 500 घरों में पानी जा रहा है, लेकिन पंप की वजह से कम पानी पहुंच रहा है। शहर में भी पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने पालिका आगे आकर काम कर रही है। जल सभापति ने शहरवासियों से अपील की है कि लोग पंप को सीधे नलों में न लगाएं बल्कि घर में टंकी बना लें, उसमें पानी भरें फिर पानी चढ़ाएं।
शहर में गर्मी में 10 लाख लीटर अतिरिक्त खपत
नगर पालिका के मुताबिक शहर में रोज 50 लाख लीटर पानी की खपत हो रही है। गर्मी के दिनों में 10 लाख लीटर पानी रोज अतिरिक्त पानी की खपत हो रही है। फिर भी शहर के सभी घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। पालिका सभी घरों में पर्याप्त पानी पहुंचे, इसलिए अब व्यवस्था बनाने में जुट गई है।
प्रति व्यक्ति को चाहिए 40 से 45 लीटर पानी
वर्तमान में प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 40 से 45 लीटर पानी की जरूरत है। शहर के अधिकांश घरों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है, लेकिन पंप लगाने के कारण समय पर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जब तक सीधे पंप से पानी खींचने के मामले पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक समस्या बनी ही रहेगी।
कुंदरूपारा व जुर्रीपारा में टैंकर से पानी सप्लाई की नौबत
वार्ड 15 व वार्ड 17 में पानी की समस्या भी बनी हुई है। यहां टैंकर से पानी सप्लाई करने की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसे में इन मोहल्लों में भी सर्वे कर पर्याप्त पानी की व्यवस्था करानी होगी। गर्मी नगर पालिका ने तीन समय पानी दे रही थी, लेकिन इस साल सिर्फ दो समय पानी दिया जा रहा है।
घरों तक पहुंच रहा फिल्टरयुक्त पानी
नगर पालिका सुबह-शाम घरों में फिल्टरयुक्त पानी की सप्लाई कर रही है। तांदुला जलाशय से पानी संपवेल व संपवेल से सीधे फिल्टर प्लांट में आ रहा है। प्लांट में पानी फिल्टर होकर पानी टंकी व पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक पहुंच रहा है।
नगरवासी पालिका को करें सहयोग
नगर पालिका जल सभापति योग राज भारती ने कहा कि सीधे नल में पंप लगाने से अन्य घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। लोग सीधे नल में पंप न लगाएं। घर में एक टंकी बना लें या रख लें। पीने के लिए नल से पानी भरने के बाद, नल से पानी टंकी पर भरते हुए पंप से पानी छतों में लगाई गई टंकी भर सकते हैं। इस पर नगरवासियों को सहयोग करना चाहिए, ताकि सभी के घरों में पर्याप्त पानी पहुंचे।
Published on:
19 Apr 2023 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
