25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: चितवाडोंगरी दूर-दूर से आते हैं लोग, शैलचित्रों और गुफाओं के लिए है चर्चित, देखें तस्वीरें

CG Tourism: चितवाडोंगरी में बड़ी चट्टानों के बीच काफी सारी छोटी-छोटी गुफाएं आज भी विद्यमान है। यहां के विशाल चट्टानों में पुरातात्विक महत्व के शैलचित्र उकेरे हुए दिखाई देते हैं। जिसे वन विभाग ने संरक्षित करने तारों के माध्यम से घेर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jan 07, 2025

प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही पुरातात्विक महत्व के स्थानों के लिए भी जाना जाता है। यहां कई सारे पुरातात्विक महत्व के स्थल भी चर्चित हैं, जिसे करीब से निहारने दूर-दूर से लोग आते हैं।

CG Tourism

इन पुरातात्विक स्थानों में चितवाडोंगरी भी है, जो पुरातात्विक शैल चित्रों और प्राकृतिक गुफाओं के लिए काफी चर्चित है।

CG Tourism

डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम सहगांव के समीप स्थित चितवाडोंगरी, गाेंदली जलाशय के डुबान क्षेत्र के पास स्थित है।

CG Tourism

शैल चित्रों को लेकर भी अध्ययन करने के लिए रायपुर के अधिकारी आएंगे इनका इतिहास खंगाला जाएगा।

CG Tourism

चितवाडोंगरी में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक, सोलर लाइट, पेयजल, शौचालय, पौधरोपण सहित जाने-आने के लिए पर्यावरण के अनुकुल रास्ते बनाए हैं।

CG Tourism

आसपास के क्षेत्रों से ऊँचे स्थान पर स्थित चितवाडोंगरी में बड़ी चट्टानों के बीच काफी सारी छोटी-छोटी गुफाएं आज भी विद्यमान है।

CG Tourism

पर्यटकों के लिहाज से इस जगह पर अन्य मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएगी। ताकि इस जगह की लोकप्रियता बढ़े और लोग इसे देखने के लिए पहुंचे।

CG Tourism

यहां के विशाल चट्टानों में पुरातात्विक महत्व के शैलचित्र उकेरे हुए दिखाई देते हैं। जिसे वन विभाग ने संरक्षित करने तारों के माध्यम से घेर दिया गया है।