बालोद/जेवरतला रोड. राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप एवं कार में टक्कर हो गई। दोनों के बीच में बाइक सवार भी चपेट में आ गया। कई ग्रामीणों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जेवरतला रोड से पिनकापार मार्ग पर मुजगहन के पास पिनकापार की ओर से सवारी लेकर जा रहे पिकअप और विपरीत दिशा से आ रहे कार में टक्कर होने से पिकअप पलट गई। जिसमें सवार सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया है। पिकअप में अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के टिपानगढ़ से 28 ग्रामीण सिंघोला आ रहे थे।