
छात्रा को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल, संसदीय सचिव करवाया रायपुर रेफर
बालोद/अर्जुन्दा. टिकरी के रानी लक्ष्मी बाई चौक पर तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप सीजी 04 एलजी 9720 ने ओडारसंकरी निवासी स्कूटी सवार छात्रा पूजा पटेल पिता राजेंद्र पटेल (21) को अपने चपेट में ले लिया। छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना बुधवार की है। इसकी सूचना मिलते ही संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद अस्पताल पहुंचे और छात्रा से मिले। छात्रा की स्थिति देखते हुए एंबुलेंस से रायपुर रेफर करवाया। वहीं परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। दुर्घटना प्रकरण के अंतर्गत तहसीलदार से 10 हजार की सहायता राशि तत्काल परिजनों को उपलब्ध कराई।
मेकाहारा के ट्रामा यूनिट में इलाज करवाने निर्देशित किया
संसदीय सचिव निषाद ने रायपुर के डॉक्टरों से फोन पर बात की और छात्रा का बेहतर इलाज करने निर्देशित किया। वहीं अर्जुन्दा के स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन इलाज की पूरी अपडेट लेने कहा। उन्होंने परिजनों से कहा कि रायपुर में कहीं भी किसी तरह की समस्या हो तो वे तत्काल उन्हें फोन पर सूचना दें।
कुछ काम से सिकोसा जा रही थी छात्रा
छात्रा के परिजनों ने बताया कि पूजा ग्राम ओड़ारसंकरी से सिकोसा कुछ काम लेकर जा रही थी। तभी सिकोसा के तरफ मुड़ते समय घटना हो गई। छात्रा बचपन से अपने मामा के घर अपनी मां के साथ रहती थी। उनके पिता बचपन में ही छोड़ कर चले गए। उनकी मां का कोरोना से निधन हो गया था।
अंडा के कॉलेज की है छात्रा है घायल
अर्जुंदा थाना प्रभारी शिशिर पांडेय ने बताया कि घायल छात्रा अंडा शैल देवी कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। टिकरी चौक के पास बोलेरो पिकअप के चालक ने चपेट में ले लिया। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल में बोलेरो पिकअप ने एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी से तत्काल सड़क पर ब्रेकर भी बनवाया जा रहा है।
Published on:
25 Jan 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
