
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहे हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। जिला पंचायत व पुलिस विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बोड़की के आश्रित ग्राम मटिया (पी) में आया है।
रोहित साहू का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में है। कुछ दिन से उनके पास मोबाइल नंबर से कॉल आ रहा है। आपका नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची से कट जाएगा। इसकी जानकारी रोहित साहू ने पुलिस थाने में दी है। जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे ने भी कहा कि कोई भी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर राशि की मांग करें तो सचेत रहे।
किसी को न ही राशि दें और न ही उनके झांसे में आए। थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि शिकायत के अधार पर जांच की जा रही है। इस तरह के ठगी से लोग बचें। इस तरह के मामले आते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस थाने में दें।
Published on:
26 Apr 2025 12:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
