
आरोपियों की तलाश में छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) पहुंची बालोद की पुलिस टीम।
बालोद/छिंदवाड़ा. अर्जुंदा में कांग्रेस नेता की दुकान बाफना ज्वैलर्स से चोरी हुई एक करोड़ के ज्वैलरी को छिंदवाड़ा के दो मकानों से पुलिस ने बरामद कर लिया। बालोद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पांढुर्ना के शास्त्री वार्ड के कबाड़ी मोहल्ला के दो मकानों में दबिश दी। बालोद पुलिस संगम सिकलीगर एवं करन सिकलीगर के घर पहुंची और घर की तलाशी ली। फर्श तोड़कर सोने और चांदी के जेवर व अन्य सामग्री जब्त की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मेटल डिटेक्टर की मदद से छिपाया गया सोना और चांदी बरामद किया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। साथ ही पुलिस ने अंबाड़ाखुर्द व गुजरखेड़ी में भी मकान की तलाशी ली है, जो इन दोनों आरोपियों के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पूर्व में ही संगम व करन को पकड़ लिया था। उनकी निशानदेही पर दबिश दी गई।
ज्वैलरी शॉप में 25 जून की रात चोरी की वारदात हुई थी
कांग्रेस नेता एवं जैन समाज के अध्यक्ष अभय बाफना और राजेश बाफना की अर्जुंदा तहसील की ज्वैलरी शॉप में चोरी 25 जून की रात वारदात हुई थी। आरोपी शटर तोड़कर दुकान में घुसे और तकरीबन 40 किलो चांदी, दो किलो सोना व दो लाख रुपए नकद ले गए थे। चोरी एक करोड़ रुपए के आसपास की थी। चोरी के बाद आरोपी सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए थे। पुलिस ने कुछ दुकानों के सीसीटीवी खंगाले थे, जिसमें आरोपी कैद हुए थे।
चोरी के मामले में तलाशी ली
पांढुर्ना के टीआई राकेश बघेल ने बताया कि बालोद पुलिस ने पांढुर्ना के कबाड़ी मोहल्ला में संगम व करण के घरों में दबिश दी। चोरी के मामले में तलाशी ली। कार्रवाई में क्या मिला है, इसकी जानकारी नहीं है।
Updated on:
01 Jul 2023 06:41 pm
Published on:
01 Jul 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
