19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डौंडी की बुनियादी स्कूल में लगाया गया पीओपी भरभरा कर गिरा

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना

पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।

बालोद/डौंडी . मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग डौंडी के बाजार पारा में बुनियादी शाला की मरम्मत कर रहा है। कार्यालय भवन एवं बरामदे के भाग में पीओपी का कार्य चल रहा है। पीओपी के लिए लगाया गया मटेरियल बुधवार की सुबह भरभरा कर गिर गया। इस घटना में किसी बच्चे या शिक्षक को चोट नहीं आई। जहां पीओपी मटेरियल गिरा, वहीं से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के बच्चों का आना-जाना होता है। पीओपी गिरने का कारण नए टिन शेड से पानी सीपज होना बताया जा रहा है।

गुणवत्ता पर जताया था असंतोष
पिछले दिनों जनपद पंचायत डौंडी के प्रतिनिधिमंडल ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर असंतोष जताया था। गुणवत्ता सुधारने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए थे। इसके बाद भी पीओपी गिर गया। 12 लाख 70 हजार की लागत से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी अनुपस्थित रहते हैं।

सड़क निर्माण एजेंसी का लापरवाही
दल्लीराजहरा. नेशनल हाइवे सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते पुलिया व अन्य स्थानों पर मलबा, मिट्टी नहीं उठाने पर उपस्वास्थ्य केंद्र, पुलिया के नीचे व खेतों में जमा होने लगा है। कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि नेशनल हाइवे की एजेंसी प्रारंभ से ही निर्माण कार्य में अनियमितता बरत रही है। इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुसुमकसा का एकमात्र जच्चा-बच्चा जांच केंद्र
उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसी ने कुसुमकसा स्थित स्वास्थ्य केंद्र व निर्माणाधीन पुल के पास मलबा, मिट्टी को नहीं हटाने के कारणा स्वास्थ्य केंद्र में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इस उपस्वास्थ्य केंद्र में रोज कई मरीज पहुंचते हैं। कुसुमकसा का एकमात्र जच्चा-बच्चा जांच केंद्र है। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच और प्रसव कराया जाता है।

सोलर मशीन के खराब होने की आशंका
उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी से सोलर मशीन के खराब होने की आशंका है।

पुलिया में पानी का जमाव अधिक
जनपद सदस्य संजय बैस व उप सरपंच दीपक यादव ने बताया कि पुलिया में पानी भरने से आसपास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है। निर्माणाधीन पुलिया में पानी का जमाव बहुत ज्यादा हो गया है। कोई मवेशी वहां घुस जाए तो सुरक्षित वापस भी नहीं आ सकता।

स्वास्थ्य केंद्र मे भरा पानी। IMAGE CREDIT: bhilai patrika