
साइबर ठगों
बालोद. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाभार्थियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। योजना के तहत किस्त के नाम पर लाभार्थियों से ठग कॉल कर उनके बैंक खाते की जानकारी मांग रहे हैं। बैंक खाता व एटीएम का ओटीपी नंबर बताने पर अकाउंट से राशि निकाली जा रही है। योजना के तहत ठग अपना फोन पे नंबर भेजकर भी ठगी कर रहे हैं। सितंबर में अभी तक 5 हितग्राही के खाते से साइबर ठग ने 2 लाख 72 हजार की ठगी कर ली है। आप भी मातृ वंदना योजना के हितग्राही हो तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ठग के पास मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की सूची है। आपको भी कॉल कर आपके खाते से राशि उड़ा सकते हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक 6 माह से अभी राशि हितग्राहियों को नहीं दी गई है।
इन मोबाइल नंबरों से फोन आए तो हो जाएं सावधान
इस माह सुरेगांव थाने अंतर्गत हितग्राही के मोबाइल पर 8981360201 नंबर से फोन आया। योजना की राशि दिलाने के नाम पर खाते नंबर, एटीएम का ओटीपी मांगा। खाते से 99 हजार 752 रुपए गायब हो गए। इसी तरह बालोद थाना अंतर्गत एक हितग्राही के मोबाइल पर 8541968072, 6290896266 इस नंबर से ठगी की।
रनचिरई थाने अंतर्गत 9062366128 व 7609988995 नंबर से हितग्राही को फोन कर बैंक का डिटेल लेकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत एक हितग्राही को 6290973238 नंबर से फोन कर 37 हजार 795 रुपए की ठगी की। देवरी थाना अंतर्गत भी एक हितग्राही को 8210710095 नंबर से फोन कर बैंक डिटेल लेकर खाते से 99 हजार 911 रुपए की ठगी कर ली।
इससे पहले दो हितग्राही ठगी के शिकार
अज्ञात ठग ने अपने आपको महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी बताकर तीन लोगों को अपना शिकार बना लिया। हीरापुर के दो लोगों के खाते से 10 व 11 हजार निकालकर कुल 21 हजार की ठगी की। तीनों पीडि़त प्रार्थियों ने साइबर सेल में शिकायत की। ठग ने मोबाइल 9140306964, 9354235677 नंबर में कॉल कर ठगी की। इसके बाद महिला बाल विकास विभाग ने पूरे विभाग को अलर्ट कर दिया है। जिला पुलिस ने महिला बाल विकास अधिकारी के साथ बैठकर लगभग एक घंटे चर्चा की।
परियोजना अधिकारियों को निर्देश, लोगों को करें जागरूक
इधर जब साइबर सेल से महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी अजय शर्मा को मामले की जानकारी दी गई तो वे भी सकते में रह गए। तत्काल जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को बुलाकर बैठक ली। जिला महिला बाल विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ठग लोगों को मातृ वंदना योजना के तहत लाभ दिलाने हितग्राही को झांसे में लेकर उनके खाते से राशि निकाल रहे हैं। हर गांव व हितग्राहियों के घरों में जाकर उनको बताएं। इस योजना के तहत किसी कॉल आता है या फिर आपका पूरा डिटेल बैंक खाता व ओटीपी मांगते हैं तो न दे।
साइबर सेल प्रभारी ने कहा-योजना की वेबसाइट नहीं है सुरक्षित
साइबर सेल प्रभारी जोगेंद्र कुमार साहू ने कहा कि यह गंभीर मामला है। महिला बाल विकास अधिकारी से कहा कि सोचने वाली बात है कि आखिर ठगी करने वालों को हितग्राहियों के बारे में पूरी जानकारी कैसे है। मातृ वंदना योजना की वेबसाइट सुरक्षित नहीं होगी, इसलिए ठग पूरी जानकारी निकालकर ठगी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य
काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने मुआवजा देना, उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नगदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।
मातृ वंदना योजना के ये हैं लाभ
योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार निम्नलिखित किस्तों में राशि का भुगतान करेगी। पहली किस्त 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय, दूसरी किस्त 2000 रुपए, यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कर लेते हैं। तीसरी किस्त 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है। बच्चे को बीसीजी, ओपीवी डीबीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है।
योजना संबंधित कोई डिटेल मांगे तो न दें
जिला महिला बाल विकास अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमने सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि लोग योजना के तहत आए फर्जी कॉल से बचे। जो हितग्राही हैं, उनके खाते में राशि नियमानुसार आ जाएगी। महिला बाल विकास विभाग हितग्राहियों से कोई डिटेल जानकारी नहीं लेता है। यह ऑनलाइन प्रोसेस होता है। कोई योजना के तहत मोबाइल से संपर्क कर डिटेल मांगें तो न दें। कोई समस्या हो तो कार्यालय में आकर बात रखें।
किसी को भी अपनी खाते की गोपनीय जानकारी न दें
साइबर सेल बालोद के प्रभारी जोगेंद्र कुमार साहू ने कहा कि साइबर क्राइम की लगातार शिकायत आ रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत इस माह पांच हितग्राही से ठगी की है। इस मामले की जांच की जा रही है। हितग्राही भी सावधान रहें। किसी को भी अपनी खाते की गोपनीय जानकारी न दें।
Published on:
18 Sept 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
