21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला न्यायालय के कर्मचारियों के लिए बनेंगे क्वार्टर

जिला न्यायालय के कर्मचारियों के लिए जल्द जिला मुख्यालय की लोक निर्माण विभाग कॉलोनी के पीछे 62 क्वार्टर बनाए जाएंगे। अभी टेंडर प्रक्रिया में है। बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू होंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

2 min read
Google source verification
टेंडर प्रक्रिया जारी

जिला कलेक्ट्रेट जिला कोर्ट बनाने जमीन का चयन किया गया है

बालोद. जिला न्यायालय के कर्मचारियों के लिए जल्द जिला मुख्यालय की लोक निर्माण विभाग कॉलोनी के पीछे 62 क्वार्टर बनाए जाएंगे। अभी टेंडर प्रक्रिया में है। बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू होंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक यह क्वार्टर जिला न्यायालय के 62 कर्मचारियों के लिए लगभग 5 करोड़ 84 लाख की लागत से बनाए जाएंगे, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।

जिला न्यायालय भवन भी बनेगा
जिला कलेक्ट्रेट के बगल में 4 एकड़ क्षेत्र में जिला न्यायालय का भवन भी बनाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शासन स्तर पर चल रही है। वर्तमान में पुराने न्यायालय भवन में जिला न्यायालय का संचालन हो रहा है। पुराना भवन होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तीन प्रकार के बनाए जाएंगे क्वार्टर
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस 62 क्वार्टर तीन प्रकार के बनाए जाएंगे, जिसमें 11 जी क्वार्टर, 32 एच क्वार्टर, 19 आई क्वार्टर बनाए जाएंगे। निर्माण शुरू होने के डेढ़ साल में क्वार्टर बनकर तैयार होंगे।

जिला न्यायालय में बैठने तक की जगह नहीं
जिला न्यायालय का नया भवन कलेक्ट्रेट के सामने चार एकड़ की जमीन पर बनेगा। इसके लिए बिलासपुर हाईकोर्ट के उच्च अधिकारी जायजा भी ले चुके हैं। वर्तमान में 30 साल पुराने न्यायालय भवन में जिला न्यायालय का संचालन हो रहा है। यहां ज्यादा भीड़ होने की वजह से बैठने तक की जगह नहीं है।

नए भवन में रहेंगी बेहतर सुविधाएं
जिला न्यायालय भवन में कई बेहतर सुविधाएं रहेंगी। जैसे सिविल कोर्ट, डीजे कोर्ट व अन्य न्यायधीश के लिए कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। हाईकोर्ट ने इसके लिए चार एकड़ की जमीन का चिन्हांकन भी कर लिया है। वर्तमान जिला न्यायालय में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

62 क्वार्टर बनाने की स्वीकृति मिल गई है
लोक निर्माण विभाग के ईई मधेश्वर प्रसाद उइके ने कहा कि जिला न्यायालय के कर्मचारियों के लिए 62 क्वार्टर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। लगभग दो माह बाद निर्माण शुरू होगा। वहीं जिला न्यायालय भवन निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।