23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कार्ड हितग्राही अब 30 अगस्त तक करा सकेंगे ई-केवाईसी

सभी राशन कार्ड हितग्राही और उनके सदस्यों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके तहत जिले के हर गांवों में ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। इसमें बालोद जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। अब ई-केवाईसी 30 अगस्त तक करा सकते हैं। शासन ने यह तीसरी बार तिथि बढ़ाई है।

2 min read
Google source verification
बीपीएल कार्डधारी आगे, एपीएल वाले सुस्त, केवाईसी में बालोद जिला प्रदेश में प्रथम

ई-केवाईसी कराते राशनकार्डधारी

बालोद. सभी राशन कार्ड हितग्राही और उनके सदस्यों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके तहत जिले के हर गांवों में ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। इसमें बालोद जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिले में बीपीएल राशन कार्डधारी ई-केवाईसी कराने में आगे हैं। वहीं एपीएल राशनकार्डधारी सुस्ती बरत रहे हैं। अब ई-केवाईसी 30 अगस्त तक करा सकते हैं। शासन ने यह तीसरी बार तिथि बढ़ाई है।

1.87 लाख ने नहीं कराया ई-केवाईसी
जिला खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने पत्रिका को बताया कि जिले में स्थिति ठीक है। अभी तक 6 लाख 94 हजार 600 हितग्राही ई-केवाईसी करा चुके हैं। अभी लगभग 1 लाख 87 हजार 297 हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है।

शहरी क्षेत्र में सुस्ती
खाद अधिकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में ई-केवाईसी कराने में जागरुकता देखी गई है, लेकिन शहरी क्षेत्र के लोग ई-केवाईसी कराने में सुस्ती बरत रहे हैं। जिले में लगभग 28 हजार एपीएल राशन कार्डधारी हैं। इनमें से कई ई-केवाईसी कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। खाद्य विभाग की टीम घर-घर जाकर ई-केवाईसी करा रही है। वहीं शहर में आज भी बहुत कम एपीएल राशनकार्डधारियों ने ई-केवाईसी कराई है।

जिले में 94 प्रतिशत हितग्राही ही लेते हैं राशन
जिला खाद्य विभाग के मुताबिक जिले में 474 शासकीय राशन दुकान है। कुल 2 लाख 16 हजार 318 राशन कार्डधारी हैं। 8 लाख 81 हजार 897 सदस्य हैं। इसमें से हर माह 94 प्रतिशत हितग्राही ही राशन सरकारी दुकानों से लेते हैं। बचे 6 प्रतिशत हितग्राही एपीएल राशन कार्डधारी बताए जा रहे हैं, जो कभी राशन लेते हैं, कभी नहीं।

छोटे बच्चे, बुजुर्गों और कामवाली महिलाओं का नहीं आ रहा फिंगर प्रिंट्स
ई-केवाईसी के दौरान थोड़ी परेशानी यह हो रही है कि छोटे बच्चों का फिंगर प्रिंट्स नहीं आया है। बुजुर्गों एवं काम वाली महिलाओं का भी फिंगर प्रिट घिस गया है। इसलिए फिंगर प्रिंट्स मशीन नहीं ले रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चे, जिनका पांच साल की उम्र से पहले आधार कार्ड बना था, वे अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें।

घर -घर जाकर कर रहे हैं ई-केवाईसी
ईधर खाद्य विभाग ई-केवाईसी करने में हितग्राहियों को परेशानी न हो, इसलिए घर-घर जाकर ईपास मशीन से ई-केवाईसी कर रहा है। वहीं लोग अपना आधार कार्ड लेकर राशन दुकान जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

पूरे राज्य में बालोद जिला प्रथम
बालोद जिला खाद अधिकारी टीएल ठाकुर ने कहा कि शासन ने तिथि बढ़ा दी है। अब 30 अगस्त तक राशनकार्ड धारी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ठीक है, लेकिन शहरी क्षेत्र में एपीएल राशनकार्डधारी ई-केवाईसी कराने में सुस्ती बरत रहे हैं। फिर भी हमारी टीम घर घर जाकर ई-केवाईसी करा रहे हैं। पूरे राज्य में बालोद जिला प्रथम है।