
अतिक्रमण हटाने से बौखलाए पूर्व पार्षद पति ने नगर पंचायत में किया हंगामा
बालोद/डौंडीलोहारा. नगर पंचायत सीएमओ तरुण पाल लहरे के कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व पार्षद पति ने अपने पुत्र के साथ पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उसके बौखलाहट का कारण उसके बस स्टैंड स्थित मकान के अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करना था। स्थिति को देखते हुए सीएमओ ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया, तब मामला शांत हुआ।
मामले में सीएमओ से व्यवस्थापन कर नई जमीन दिलाने की बात कही, पर तत्काल कार्य नहीं होने पर सीएमओ आफिस में जमकर हंगामा किया। जिससे नगर पंचायत का पूरा स्टॉफ अपने काम छोड़कर सीएमओ आफिस पहुंचे, तो देखा सीएमओ व पूर्व पार्षद पति के बीच मारपीट की स्थिति निर्मित होते-होते बची।
कार्रवाई के बाद से कर रहा अभद्र व्यवहार
दरअसल पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नए बस स्टैंड परिसर में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई से संबंधित है। मामले में पुलिस थाना डौंडीलोहारा से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 जून को राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत अमला ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने मुहिम चलाई थी। इस दौरान पूर्व पार्षद पति रामनयन मालेकर द्वारा किए अतिक्रमण को भी हटाया गया जिसके बाद से मालेकर व उनके पुत्रों द्वारा लगातार नगर पंचायत स्टाफ व सीएमओ से अभद्र व्यवहार व गाली गलौच करने की बात सीएमओ लहरे ने पुलिस को बताई है।
सीसीटीवी का सौंपा फुटेज
मामले में सीएमओ ने बताया कि संचार क्रांति योजना के दौरान भी पूर्व पार्षद के पुत्रों अंकित व प्रीतम मालेकर ने अपनी दादी को मोबाइल दिलाने लाए थे इस दरमियान भी मुझसे व राजश्व निरीक्षक रामकुमार कोलियारे से अभद्र व्यवहार व गाली गलौच किया गया था। इस मामले में पुलिस व तहसीलदार को सूचना देने के बाद सब इंस्पेक्टर हेमलाल साहू नपं पहुंचे। नपं के सीसी टीवी कैमरे की फुटेज सीडी बनवाकर भी पुलिस को सौंपी है। मामले में पूर्व पार्षद पति रामनयन मालेकर ने भी सीएमओ तरुण पाल लहरे के विरुद्ध गाली गलौच करने व आफिस से बाहर निकलवाने संबंधी शिकायत पुलिस थाने में की है।
शासकीय कार्य में पहुंचा रहे बाधा
नगर पंचायत सीएमओ तरुण पाल लहरे ने बताया अतिक्रमण तोड़े जाने से बौखलाकर कार्यालय में आकर अभद्र व्यवहार किया गया है। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे। मामले कि लिखित शिकायत पूरे स्टॉफ द्वारा की गई है।
बार-बार लगवा रहे चक्कर
पूर्व पार्षद पति रामनयन मालेकर ने कहा किसी भी कार्य से जाने पर सीएमओ द्वारा बार-बार चक्कर कटवाया जा रहा है। मुझे दुकान के व्यवस्थापन की बात कही थी पर अब तक जमीन नहीं दी। सामान सप्लाई का 10 हजार रुपए मुझे नगर पंचायत से लेने है वो भी आज तक नहीं दिया। सीएमओ मुझसे अभद्र व्यवहार कर कार्यालय से बाहर निकलवा दिया। पुलिस में लिखित शिकायत की है।
मामले की जांच के बाद कार्रवाई
पुलिस थाना डौंडीलोहारा के थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया मामले में दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की पूरी तरह से तफ्तीश कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Published on:
25 Aug 2018 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
