
मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के लिए बनाई अक्रेलिक शीट,
बालोद. जिले में आरईएस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के आरईएस विभाग ने पेंटर से काम करवाया लेकिन बीते एक साल से राशि का भुगतान ही नहीं किया।
विभागों के चक्कर लगाते घिस गए चप्पल
दरअसल बीते साल 2022 के सितंबर माह में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में भूमिपूजन व लोकार्पण के लिए 138 नग अक्रेलिक शीट जिला मुख्यालय स्थित वीणा आट्र्स के पेंटर पुरुषोत्तम विश्वकर्मा से बनवाई गई थी। इन 138 नग शीट की कीमत 4 लाख 83 हजार रुपए है लेकिन आयोजन को एक साल बीत चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा आज तक भुगतान नहीं किया गया। वहीं वीणा आट्र्स के संचालक ने बताया कि राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर कई बार विभागों के चक्कर लगाते हुए उनके चप्पल घिस गए हैं लेकिन कोई ध्यान विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है।
काम कराने के बाद मौन हो गया आरईएस विभाग
वीणा आट्र्स के संचालक पेंटर पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ने बताया जिले के आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके खोब्रागड़े ने भेंट मुलाकात के पहले बीते साल ही अक्रेलिक शीट बनाने कहा था। उनके आदेश पर 138 नग शीट बना भी दिया गया लेकिन एक साल से भुगतान के लिए विभाग व अधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की पहल राशि भुगतान के लिए नहीं कर रही है।
जनपद पंचायत करेगा बिल का भुगतान
मिली जानकारी के मुताबिक भेंट मुलाकात का आयोजन जिले के तीन विधानसभाओं में दो -दो जगहों पर किया गया। वहीं हर सभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपुजन किया गया। वीणा आट्र्स के संचालक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के मुताबिक आरईएस विभाग के अधिकारी आरके खोब्रागड़े द्वारा संबंधित जनपदों में बिल छोडऩे कहा गया लेकिन सभी जगहों पर बिल छोडऩे के बाद भी आज तक बिल का भुगतान नहीं किया गया है।
घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, स्वयं के खर्च से बनवाई थी शीट
विश्वकर्मा ने बताया कि शीट का खर्च उन्होंने ही वहन किया था। विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से एडवांस नहीं दिया गया। अब राशि का भुगतान नहीं होने से आर्थिक परेशानी हो रही है व परिवार चलाने में भी परेशानी हो रही है।
पेंटर को बुलाया गया है
आरईएस बालोद के कार्यपालन अभियंता आरके खोब्रागड़े ने कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान अक्रेलिक शीट बनाने वाले पेंटर को बुलाया गया है। कितने-कितने का बिल है। इसकी जानकारी के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
23 Sept 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
