
सरकारी जमीन पर कब्जा
Balod News: ग्राम पंचायत बोड़रा सरपंच परमेश्वर साहू के खिलाफ प्राप्त शिकायत की जांच करने का आदेश जनपद पंचायत गुरुर ने जारी किया है।
पत्र में कहा गया कि ग्राम बोड़रा निवासी दुर्गानंद साहू ने कलेक्टर को प्रस्तुति शिकायत पत्र किया। इसमें कहा कि सरपंच परमेश्वर साहू ने अपने पद एवं प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए स्वयं शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान निर्माण करने एवं (fraud news) तहसीलदार के आदेश के बावजूद अन्य अतिक्रमण कार्यों के विरूद्ध बेदखली नहीं करने, 29 मार्च 2022 को बाजार निलामी से प्राप्त राशि 45000 रुपए को ग्राम पंचायत के बैंक खाते में जमा नहीं किया। इस राशि का निजी उपयोग कर लिया है। इसकी जांच एक जून को कार्यालय ग्राम पंचायत बोड़रा में 12 बजे होगी।
ये करेंगे पूरे मामले की जांच
जांच का जिम्मा सहा लेखा परीक्षा अधिकारी जनपद पंचायत गुरुर भेष कुमार ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद (fraud news) पंचायत गुरुर आरएल सिरमौर को सौंपा गया है। बोड़रा निवासी दुर्गानंद साहू को भी जांच समय में उपस्थित होने कहा गया है।
Published on:
31 May 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
