21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान, कार्यालयों में चोरी की घटना के बाद गायब होने लगे वाहनों के पहिए

कुछ माह से दल्लीराजहरा नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। इससे लोग खासे परेशान हैं। वाहन मालिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

2 min read
Google source verification
balod patrika Chhattisgarh

दुकान, कार्यालयों में चोरी की घटना के बाद गायब होने लगे वाहनों के पहिए

दल्लीराजहरा. नगर में कुछ माह से सूने मकान, दुकान सहित कार्यालयों सेचोरी की घटनाओं के आरोपी अब तक नहीं पकड़े जा सके हैं। अब नई घटना सामने आ रही है। नगर के मार्गों पर खड़े वाहनों के टायर चोरी होने लगे हैं। पहियों के साथ बैटरी, हार्न व डीजल व पेट्रोल के गायब होने की शिकायतें मिल रही है। ऐसे में लोगों को अपनी संपत्ति व वाहनों की सुरक्षा की चिंता बढ़ती जा रही है।

पहिया निकालकर टिका दिए लकड़ी के तुकड़े
हाल में हुई घटना के तहत वार्ड 15, नियोगी नगर क्षेत्र मेंं खड़े 10 ***** व पुराना बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्ग किनारे रात में खड़े किए 12 चक्का, 14 ***** ट्रक और हाइवा वाहन के पहिए चोरी कर ली गई हैं। वहीं नया बाजार गुरुद्वारे के सामने खड़ी दो वेन से बैटरी की चोरी हो गई। वहीं मानपुर चौक से बिटाल जाने वाले मार्ग पर डामर प्लांट के पास खड़ा छह ***** ट्रक के पहिए अज्ञात चोर ने निकाल लिया। तो वहीं जेक को निकालकर लकड़ी के गुटके के सहारे ट्रकोंं को छोड़ दिया गया। घटना में किसी मशीनी या आरी से कटे व लगभग एक ही साइज के नजर आ रहे हैं। इससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नगरवासियों की उड़ी नींद, पुलिस सुस्त
ऐसी घटना से नगरवासियों की नींद उड़ गई है। लोग ऐसी हरकत से परेशान हैं। सड़क पर खड़े वाहनों से पहिये, बैटरी, हार्न एवं डीजल व पेट्रोल की चोरी होने की ये घटनाएं इस बात का संकेत दे रही है कि राजहरा पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं लोगोंं के जानमाल की सुरक्षा के लिए रात्रि में गश्त करने का दम भर रही उसमें कितनी सच्चाई है।

पुलिस के गस्त के बाद चोर होते हैं सक्रिय
रात के लगभग 11-12 बजे तक गस्त करने के बाद पुलिस दल नगर की सड़कों से नदारत होकर थाना परिसर मेंं दुबक जाते हंै। उसके बाद अपराधिक तत्वों अथवा चोरों का समय शुरू हो जाता है जो कि रात 3 बजे तक चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम देते हैं। वाहनों से डीजल व पेट्रोल की चोरी होने की शिकायतें भी मिल रही है।

पुलिस को नहीं मिल रही पिछले मामले में सफलता
ज्ञात रहे कि कुछ महीनों में नगर के निर्मला सेक्टर, चिखलाकसा, हास्पीटल सेक्टर, कालेज रोड, आफीसर कालोनी, रेल्वे कालोनी सहित अन्य स्थानों के सूने मकानों से सोने व चांदी के जेवरात, नगदी, टीवी, एलसीडी, कंप्यूटर व सीपीयू, लैपटाप सहित अन्य कीमती सामानों की चोरियां हुई हैं, परंतु इनमें से किसी भी वारदात के मामले में संबंधित चोर को पकड़ पाने में पुलिस सफल नहीं हुई है। इससे चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और वे बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं। राजहरा प्रभारी थाना मनीष सिंह परिहार ने मामले में कहा चोरी के विभिन्न मामलों मेंं पुलिस जांच कर रही है, बहुत जल्द ही चोरों को पकडऩे मेंं सफलता मिल जाएगी।