
पं. प्रदीप मिश्रा
बालोद. सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीमणिलिंग महापुराण कथा आयोजन 25 से 29 अगस्त तक होने जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसकी तैयारी जारी है। बालोद के जुंगेरा में प्रदीप मिश्रा की पहली कथा है। शहर, राज्य बल्कि आसपास के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से भी आयोजकों ने कोई कोई-कसर नहीं छोड़ी है। बालोद थाना प्रभारी व पीएचई के अधिकारियों की टीम ने कथा स्थल का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आने और जाने के मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था देखी। लगभग 3 लाख 22 हजार स्क्वेयर फीट में डोम पंडाल का निर्माण किया गया है। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार भी कथा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों को देखने के बाद संतोष जताया।
24 को बंजारी मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा 24 अगस्त को बालोद पहुंचेंगे। दोपहर में जुगेरा स्थित बंजारी मैया मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पाररास, रेल्वे फाटक, इंदिरा चौक, मोखला मांझी मंदिर, बाबा रामदेव चौक, सदर रोड़, पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक से शीतला मंदिर गंगासागर तलाब पहुंचेगी। शोभायात्रा में आकर्षण शिव गर्जना धुमाल पार्टी नागपुर, बस्तर का रीलो नृत्य के अलावा अन्य मंडलिया शामिल होंगी। कथा रोज दोपहर एक से शाम 4 बजे तक होगी।
3 लाख 22 हजार स्क्वेयर फीट के 3 बड़े-बड़े डोम पंडाल
बारिश के चलते वाटर प्रूफ तीन बड़े-बड़े डोम पंडाल बनाए जा रहे हंै। मुख्य डोम 100 गुणा 750 फीट और मुख्य डोम के दोनों तरफ दो डोम 80 गुणा 650 का निर्माण कराया जा रहा है। पीछे वाटर 80 गुणा 700 फीट और 100 गुणा 260 फीट वाटर प्रूफ पंडाल लगाया जा रहा हैं। डोम के पिछले हिस्से में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डेढ़ लाख श्रद्धालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे। स्थल के आखिरी हिस्से पर महिलाओं के लिए 60 प्रसाधन और पुरुषों के लिए 40 प्रसाधन का निर्माण कराया जा रहा है। स्वेच्छा से करीब 1700 से अधिक शिव भक्तों ने सेवा फॉर्म भरे गए। उनको परिचय पत्र जारी करते हुए सभी को अलग-अलग व्यवस्था बताई जा रही है।
सीएम भूपेश और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को निमंत्रण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शनिवार को देवकर के ग्राम मोहभट्टा में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमणिलिंग महापुराण कथा कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित कांग्रेस और भाजपा के राजनेता, वरिष्ठ अधिकारी और हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया और कथा में शामिल होने की बातें कही गई। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, भगवती मोहित साहू, रवि अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, तोमन साहू, मुकेश शर्मा, आशीष चौबे आदि उपस्थित रहे।
Published on:
16 Aug 2023 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
