21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे बच्चों, युवा और बुजुर्गों ने उल्लास के साथ मनाई होली

बालोद जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग होली के रंग में रंगे रहे। लोगों ने घर-घर जाकर सभी को बधाई दी। होली जिले के कई गांवों में उल्लास के साथ मनाई गई तो कई गांवों में उत्सव फीका रहा।

2 min read
Google source verification
पुलिस गश्त के कारण रही शांति

छोटे बच्चों, युवा और बुजुर्गों ने उल्लास के साथ मनाई होली

बालोद. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग होली के रंग में रंगे रहे। लोगों ने घर-घर जाकर सभी को बधाई दी। होली जिले के कई गांवों में उल्लास के साथ मनाई गई तो कई गांवों में उत्सव फीका रहा। जगह-जगह पुलिस गश्त व चौकसी के साथ ही गांवों में महिला कमांडो की सक्रियता से सादगीपूर्वक होली मनाई गई। हालांकि कई गांवों में छिटपुट घटनाओं ने होली के उत्सव को भी फीका किया।

एक-दूसरे पर लगाए रंग गुलाल
होली के एक दिन पहले जहां नगर सहित गांवों में रात्रि समय होलिका जलाई गई। दूसरे दिन होलिका की परिक्रमा कर रंग गुलाल लेकर छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग गली, चौक-चौराहों में निकलने लगे और एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाया।

नगाड़े व डीजे की धुन पर थिरके युवा
इधर जिला मुख्यालय में हर गली-मोहल्ले में होली की मस्ती छाई रही। नगाड़े व डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। देर शाम तक यही स्थिति रही। घर-घर जाकर लोगों को तिलक लगाया।

कई गांवों में हुई फाग प्रतियोगिता
गुरुवार को जिलेभर में कई गांवों में फाग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जिले भर के प्रसिद्ध फाग मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं विजेता मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कई गांवों में चिकनपाक्स, नहीं मनाई होली
जिले के कई गांवों में चिकनपॉक्स (छोटी माता) का प्रकोप है। इन गांवों में न व्यंजन बने और न ही गुलाल खेला गया। इन गांवों के युवा अन्य गांव में होली खेलने गए। बच्चे, युवक-युवती, महिलाएं, बड़े बुजुर्ग सभी इस उत्सव में डूबे रहे। इधर पर्यटन केंद्र तांदुला, रानी माई, सियादेवी और भोला पठार में भी कई परिवार होली मानाने गए।

जगह-जगह रही पुलिस गश्त, नहीं हुआ हुड़दंग
जिले के सभी गांवों में पुलिस गश्त जारी रही। पेट्रोलिंग की टीम हर आधे घंटे में गांवों का दौरा करती थी, ताकि कोई घटना न हो। इधर पुलिस विभाग ने होली के एक दिन बाद सभी जवान मिलकर होली मनाई। पुलिस के जवान भी होली के रंग में रंगे रहे।

एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बांटी मिठाई
गुंडरदेही. ब्लॉक मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों ने नगाड़े के साथ फाग गीत गाते हुए रंग गुलाल लगाकर थिरकते हुए पर्व का आनंद लिया। वहीं युवा वर्ग के लोग डीजे लगाकर होली गाने में जश्न मनाया।