
अधिकारियों ने कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया।
बालोद. जिले में कृषि विभाग कृषि आदान विक्रेताओं पर अनियमितता बरतने पर कार्रवाई कर रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक जीएस ध्रुव ने बताया कि बीते दिनों विकासखंड गुंडरदेही में कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां मेसर्स भूमि कृषि केन्द्र ग्राम गुंडरदेही में अनुज्ञा में स्रोत दर्ज किए बिना दवाई का भंडारण पाया गया। स्कंध पंजी संधारित नहीं होना पाया गया। अनियमितता पर संदीप चंद्राकर, कीटनाशी निरीक्षक ने भूमि कृषि केंद्र, गुंडरदेही को नोटिस जारी किया है।
10 दिन के लिए विक्रय प्रतिबंधित
विकासखंड बालोद में दुर्गेश कृषि केंद्र, ग्राम ओरमा में निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति यथोचित स्थान पर प्रदर्शित नहीं होना, स्कंध पंजी का संधारण नहीं होना, स्कंध व मूल्य संची प्रदर्शित नहीं होना एवं कीटनाशी अनुज्ञा में स्रोत दर्ज किए बिना कीटनाशी का व्यवसाय किया जाना पाया गया। अनियमितता पर केआर पिद्दा, कीटनाशी निरीक्षक ने संबंधित को नोटिस जारी करते हुए 10 दिन के लिए विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी
विकासखंड गुरुर में भूमि कृषि केंद्र, जेवरतला में निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति यथोचित स्थान पर प्रदर्शित नहीं होना, स्कंध पंजी का संधारण नहीं होना, स्कंध व मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं होना एवं कीटनाशी अनुज्ञा में स्रोत दर्ज किए बिना कीटनाशी का व्यवसाय किया जाना पाया गया। अनियमितता पर टिकेन्द्र कुमार पटेल, कीटनाशी निरीक्षक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड डौंडीलोहारा में सोनकर कृषि केंद्र, आसरा एवं ओम कृषि केन्द्र, मार्री बंगला में निरीक्षण के दौरान स्कंध पंजी का संधारण नहीं होना और कीटनाशी अनुज्ञा में स्रोत दर्ज किए बिना कीटनाशी का व्यवसाय किया जाना पाया गया। अनियमितता पर केएल कोठारी, कीटनाशी निरीक्षक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया।
Published on:
08 Aug 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
