
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के मानदेय भुगतान एवं गर्मी में स्कूलों का संचालन सुबह करने को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। निर्वाचन आयोग ने जिले में नगरीय निकायों और त्रिस्तरयी पंचायत चुनाव कराया। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
चुनाव के बाद शपथ ग्रहण भी हो चुका है, लेकिन आज तक मानदेय अप्राप्त है। कुछ कुछ जगहों पर निर्वाचन के समय कर्मचारियों को नगद भुगतान व कुछ जगह ऑनलाइन भुगतान की भी जानकारी मिली है। पदाधिकारियों ने शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की। इसके अलावा भीषण गर्मी व तापमान 40 डिग्री के आसपास होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व संस्थाओं में पानी आदि की समस्याओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने इन विषयों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला संगठन सचिव जगतराम साहू, जिला आईटी सेल प्रभारी हरीश कुमार साहू, जिला संगठन मंत्री डीएस कस्तुरे शामिल थे।
Updated on:
21 Mar 2025 02:54 pm
Published on:
21 Mar 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
